जिला प्रशासन ने शुरू की मतगणना तैयारी निर्वाचन कोर कमेटी की बैठक संपन्न
कलेक्टर ने समीक्षा कर व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना तैयारी के संबंध में निर्वाचन कोर कमेटी की बैठक ली, बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय तथा अन्य सर्व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर आशीष वशिष्ठ ने मतगणना कार्य की तैयारी के संबंध में समय सीमा में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित से जानकारी प्राप्त करते हुए प्रशिक्षण, मार्ग ड्रिल, पार्किंग, मतगणना कक्ष की व्यवस्थाओं, बैरिकेड्स आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।