म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी में खिलाड़ियों के चयन हेतु प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन 24 मई से 11 जून तक

म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी में खिलाड़ियों के चयन हेतु प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन 24 मई से 11 जून तक
अनूपपुर। मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी भोपाल में खिलाड़ियों (बोर्डिंग/डे-बोर्डिंग स्कीम) के चयन हेतु वर्ष 2024-25 के लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन 24 मई से 11 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि प्रतिभा चयन का आयोजन जबलपुर में 24 मई, ग्वालियर में 27 मई, उज्जैन (बड़नगर) में 5 जून, इंदौर में 6 जून एवं भोपाल में 10 एवं 11 जून को होगा। चयन प्रक्रिया के लिए मापदंड निर्धारित है। प्रतिभा चयन में वर्ष 2006 एवं 2007 के जन्मतिथियों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। जिले के खिलाड़ी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल स्थायी निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति सहित प्रतिभा चयन कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। प्रतिभा चयन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को आने-जाने का किराया एवं आवास, भोजन व्यवस्था स्वयं करनी होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल के मोबाईल नंबर 9893990581 पर संपर्क किया जा सकता है।