कमिश्नर ने निर्माणाधीन सड़को का किया निरीक्षण 

अनूपपुर - कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद ने बुधवार को अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम अहिरगवां से केलमनिया तक एवं केलमनिया घाट में निर्माणाधीन सड़को का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अहिरगवां से केलमनिया तक के सड़क मार्ग को समय सीमा में एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं।उन्होंने निर्देश दिए की सड़क निर्माण के साथ जो सड़क के किनारे गड्ढे रह जाते हैं उनको भी प्राथमिकता के साथ ठीक किया जाए‌। जिससे भविष्य में कोई सड़क दुर्घटना ना हो।  कमिश्नर ने निर्देश दिए की सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो इस का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान मैनेजर  दिनेश यादव ने कमिश्नर को सड़क निर्माण की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।