अनूपपुर कोतवाली अंतर्गत गंभीर अपराधों की नहीं हो रही जांच 

@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला 

अनूपपुर / इन दिनों  कोतवाली अंतर्गत अपराधों का ग्राफ बढ़ा हुआ है  जिसकी शिकायत भी लगातार हो रही है लेकिन कोतवाली पुलिस की सुस्त पड़ी कार्य प्रणाली की वजह से जांच का निराकरण नहीं हो रहा है जिसकी वजह से अपराधियों की हौसले बुलंद  तो वही फरियादियो मे न्याय को लेकर निराशा दिखाई पड़ रही है, और अब पीड़ित पक्ष फरियाद लेकर कोतवाली जाने से दूरी बना रहा है | 


 मार्ग जैसे मामलों में भी लापरवाही 

कोतवाली मे मार्ग जैसे मामलो की जांच को लेकर भी जबरदस्त लापरवाही बरती जा रही है, लगभग महीने भर के आस पास हुए मार्गो की  अभी तक पुलिस नहीं कर पा रही है हाल ही मे एक मामला कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम सोन मौहरी मे पेड़ से गिरकर हुई उदय राठौर का है जहाँ  उसकी मौत 05 जून को हुई थी लेकिन आज दिनांक तक पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर  जांच नहीं की ऐसे कई मामले थे जिसमे पुलिस लापरवाह बनी हुई है | 

जांच नहीं तो पीएम रिपोर्ट भी नहीं 

इसी मामले मे मृतक  के परिजन पीएम रिपोर्ट के लिए भी भटक रहे है जब मामला एसडीओपी  सुमित केरकेट्टा के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले की जांच कर रहे संबंधित पुलिस कर्मी को  शीघ्र जांच करने की हिदायत दी,सूत्र बताते है की मार्ग के मामले में भी  कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत मृतक के परिजन  पीएम रिपोर्ट के लिए भटकते रहते हैं, जिन मामलों में मृतक के परिजनों को शासन से सहायता राशि प्राप्त करनी होती है, वहां पर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मृतक के परिजनों से आवेदन के साथ पीएम रिपोर्ट की मांग करते हैं और परिजनो को पुलिस जब मामले की जांच नहीं हो पाती कब तक पीएम रिपोर्ट नहीं देते  इस तरह से उन्हें कई दिनों तक भटकना पड़ता है |