अनूपपुर : कैसे रुकेगी दुर्घटना नो एंट्री में भी गुजर रहे हैं भारी वाहन @रिपोर्ट - अनीश तिगाला

अनूपपुर : कैसे रुकेगी दुर्घटना नो एंट्री में भी गुजर रहे हैं भारी वाहन
@रिपोर्ट - अनीश तिगाला
अनूपपुर / जिले के दो बड़े नगर मे दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा भारी मालवाहकों को प्रातः 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक के लिए नो एंट्री आदेश जारी किया था ताकि शहर मे कोई बड़ी घटना दुर्घटना ना हो । लेकिन अनूपपुर कलेक्टर का आदेश सिर्फ कागजों पर ही दिखाई दे रहा है, नो एंट्री का पालन कराने वाली यातायात विभाग खुद ही नो एंट्री के समय भारी माल वाहनों को गुजार रही है |
*सर नीचा और गुजर रहे हैं भारी वाहन *
चौक चौराहा पर मुस्तैद रहने वाली यातायात पुलिस अनूपपुर में पीएचक्यू वाली मैडम की अगुवाई में चौक चौराहे में निराशा बैठी हुई दिखाई पड़ती है, जिला मुख्यालय अनूपपुर के कुछ चौक चौराहों पर यातायात पुलिस के पॉइंट तो लगाए जाते हैं लेकिन ओपी जैसे यातायात आरक्षकों की वजह से यहां की यातायात व्यवस्था बेकाबू हो गई है, 22 जून को शाम लगभग 6:30 बजे अंडर ब्रिज के पास लगे पॉइंट मे तैनात आरक्षक भारी मालवाहक को गुजरते हुए देख कर नीचे सर कर लेता है क्योंकि उसे मालूम है कि जो वहन नो एंट्री के समय अंदर घुस कर जा रहा है उस वहान के मालिक से चंद पैसो की सेटिंग मैडम जी की होंगी इसलिए यह वाहन चालक इतनी दिलेरी से नो एंट्री के बावजूद वहन को लेकर चाचई रोड की ओर जा रहा है जिसे जाना दिया जाये, कुछ ऐसी ही तस्वीरे कमरे में कैद हुए, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है,|