हॉलीवुड बॉलीवुड मय हुआ अनूपपुर का यातायात विभाग 

@रिपोर्ट -  अनीश तिगाला 

अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर का यातायात विभाग इन दिनों हॉलीवुड और बॉलीवुड मय हो चुका है, वह अपनी इन्ही फ़िल्मी दुनिया हॉलीवुड और बॉलीवुड के दम पर ड्यूटी को बखूबी निभा रहे है इन्ही वजहों से अनूपपुर की यातायात वयवस्था चौपट है और इस विभाग की पीएचक्यू वाली मैडम अपने विभाग के कार्य को आल इज वेल बता रही है, प्रभारी यातायात की वजह से यातायात कर्मी बेमन से  इन दिनों अपनी ड्यूटी करते हुए नजर आ रहे हैं उनका तिराहो चौराहा पर ड्यूटी करने का मन बिल्कुल भी नहीं लग रहा है 

 *हाथ में मोबाइल कान में हेडफोन*

 जहां कुछ दिन पूर्व हमने यातायात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान टू व्हीलर, फोर व्हीलर में बैठकर  अपनी ड्यूटी करने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था  जिसके बाद  यातायात प्रभारी ने अपने मतहतो के लिए फाइबर की चेयर  रखवा दी  जिस पर बैठकर अब  यातायतकर्मी  आराम से हाथ में मोबाइल और  कान में हेडफोन लगा कर हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्में देख कर अपनी ड्यूटी का समय काट रहे हैं, कौन सा वाहन कब कैसे, गुजर रहा है अब उन्हें उससे कोई लेना-देना नहीं है  क्योंकि यातायात प्रभारी की  सेटिंग हर वाहन मालिको से है | 

 *सिर्फ सुलूट के लिए खड़े हो रहे हैं चौराहे पर* 

 यातायात  विभाग अपने कर्मचारियों की ड्यूटी  तो चाक चौराहा पर लगा रहा है लेकिन उनकी मॉनिटरिंग ना होने के कारण वह केवल अपना टाइम पास कर रहे हैं चौक - चौराहा पर खड़े होने वाली यातायात पुलिस अपनी ड्यूटी के दौरान कहीं पान ठेले की गुमटी के नीचे, तो कही होटल की दुकानों के अंदर, बैठे मिलेगी , यह कर्मचारी सिर्फ अधिकारियों की आवाजाही के समय सेल्यूट के लिए चौराहे पर खड़े मिलेंगे और  जैसे ही अधिकारीयों के वाहन चौराहे से गुजर जाएगा वैसे यह यातायतकर्मी  वहा से नदारत हो जाएगे |