अनूपपुर यातायात पुलिस की सड़को पर लूट और नाबालिक बच्चों को ज्ञान @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर यातायात पुलिस की सड़को पर लूट और नाबालिक बच्चों को ज्ञान
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / यातायात की जागरूकता के नाम पर यातायात प्रभारी स्कूल मे उन बच्चों को यातायात का पाठ पढ़ाने मे लगी हुई है जो अभी वाहन चलाने के लायक भी नहीं है जिन्हे अभी सायकल भी चलाना नहीं आता है और वह अभी नाबालिक है, जिन्हे यातायात की सिख देनी चाहिए उनसे अनूपपुर की यातायात पुलिस चंद रुपय लेकर उनके सभी गुनाह माफ कर देती है कुल मिलाकर अनूपपुर की यातायात पुलिस वाहन चालकों से सड़कों पर लूट और स्कूल में यातायात की शिक्षा का ज्ञान देती हुई नजर आ रही है |
सडक मे लुटाई स्कूलों मे पाठ की चर्चा
गत दिवस एक सामाचार प्रसारित कराने के लिए ट्रैफिक प्रभारी जो अनूपपुर मे पी एच क्यू वाली मैडम के नाम से जानी जाती है उन्होंने व्हाट्सप ग्रुप मे भेजा जिसमे बातया गया की स्कूल मे मैडम दवारा नशा मुक्ति के साथ- साथ यातायात विषय पर जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस विद्यालय मे यह यातायात का ज्ञान देने बच्चों के पास गई थी, उस स्कूल से यातायात प्राभरी के वापस निकलते ही बच्चों के बीच में यह चर्चा जोरदार तरीके से होने लगी की हमें यातायात का पाठ पढ़ाने मैडम आई थी, भारी वाहनों से चंद्र रुपए वसूली करवा कर यही मैडम हमारी जान को जोखिम मे डालती है, नो इंट्री के समय हमारे स्कूल टाइम पर भारी वाहन हमारे स्कूल के सामने से गुजरते देखे जाते है जिनसे कभी भी दुर्घटना हमारे स्कूल के बच्चों के साथ हो सकती है, इनको तो यातायात का ज्ञान सड़को पर चलने वाले वाहन चालकों को देना चाहिए जिनको जागरूग करना बहुत जरुरी है |