खबर का असर भृष्टाचारी उपयंत्री रिंकू सोनी बर्खास्त,करोड़ों के भृष्टचार मामले में हुआ बर्खास्त - विजय उरमलिया की कलम से

खबर का असर भृष्टाचारी उपयंत्री रिंकू सोनी बर्खास्त,करोड़ों के भृष्टचार मामले में हुआ बर्खास्त - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - कहते है एक न एक दिन भृष्टाचारी को अपने कृत्यों का परिणाम भुगतना पड़ता है और आज आखिर कार भृष्टाचारी उपयंत्री को बर्खास्त कर दिया गया इस भृष्टाचारी का कोई एक मामला नही था लगातार इसके द्वारा भृष्टाचार की सीमाएं लांघ रहा था और आखिर कार आज सेवा से बर्खास्त कर दिया गया,rkexpose लगातार इसके भृष्टाचारों के खुलासे कर रहा था और किस तरह से पंचायती राज में इसने लूट मचा रखी थी आज इसके बर्खास्त होने से साबित हो गया
कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर (म०प्र०)
: आदेश :-
अनूपपुर दिनांक-26-6-74
क्रं.1886/ जि.पं./मनरेगा/स्था./2024: श्री दीपक कुमार मिश्रा (एडवोकेट) सदस्य राज्य स्तरीय दिशा समिति म.प्र. भोपाल पता-जमुई पोस्ट शहडोल जिला अनूपपुर के पत्र दिनांक 01.09.2023 द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र में श्री रिन्कू सोनी, तत्कालीन संविदा उपयंत्री, जनपद पंचायत जैतहरी एवं वर्तमान पदस्थापना, जनपद पंचायत अनूपपुर (बदरा), जिला अनूपपुर (म०प्र०) द्वारा पुलिया निर्माण आदि में गबन करने का लेख किया गया है। साथ ही जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधमनिया में निर्माण कार्य आरसीसी पुलिया निर्माण केकरपानी से खोलईया पहुंच मार्ग में गोपाल सिंह के खेत के पास के रूप में दर्ज है। जिसकी स्वीकृत राशि रू.14.80 लाख है। निर्माण कार्य पूरा कराया गया। कार्य का मूल्यांकन 14.78 लाख होना प्रतिवेदित किया गया हैं। साथ ही मनरेगा पोर्टल से प्राप्त ऑन लाईन जानकारी में रिटेनिंगवाल गैबियन निर्माण कार्य जिसकी स्वीकृत राशि 14.98 लाख है। पुलिया निर्माण को रिटेनिंगवाल बताकर श्री रिन्कू सोनी द्वारा पुलिया निर्माण के नाम पर एक ही कार्य के स्थान पर पुलिया एवं रिटेनिंगवाल को दर्शाकर राशि रू. 14.98 लाख गबन करने का लेख किया गया है।
जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधमनिया में वर्ष 2019-20 में केकरपानी से खोलईया पहुंच मार्ग में बड़वार नाला पर खनिज प्रतिष्ठान मद से राशि रू. 14.80 लाख का आरसीसी पुलिया निर्माण एवं वर्ष 2021-22 में जानबूझ कर उपयंत्री, श्री रिन्कू सोनी के द्वारा नाम बदल कर मनरेगा मद से देवसरई घाट बडवार नाला के नाम पर रिटेनिंगवाल गैबियन निर्माण कार्य नाम पर राशि रु. 14.98 लाख फर्जी प्राकल्लन तैयार कर राशि आहरण कर दुरूपयोग करने के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच कार्यालयीन पत्र कंमाक/674/जि.पं./2023 अनूपपुर दिनांक 18.05.2023 द्वारा करायी गयी।
जांचकर्ता अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में शिकायत की बिन्दु कंमाक 02 व 03 का स्थल परीक्षण कर जांच की गयी। जांच के दौरान पुलिया निर्माण के जगह निचले साइड देवसरई घाट बडवार नाला के नाम पर रिटेनिंगवाल गैबियन निर्माण कार्य में श्री रिन्कू सोनी, प्रभारी सहायक यंत्री द्वारा फर्जी प्राकल्लन तैयार कर स्वीकृत राशि 14.98 लाख में से राशि रू. 14.15 लाख निष्फल व्यय जांच के दौरान आरोप प्रमाणित व दोषी पाये जाने पर मध्यप्रदेश पंचायतराज एवं ग्रामस्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के तहत् दिनांक 03.06.2024 को राशि वसूली आदेश पारित किया गया है।
बिन्दु क.-04 शिकायतकर्ता द्वारा श्री रिन्कू सोनी, संविदा उपयंत्री वर्तमान पदस्थापना, जनपद पंचायत अनूपपुर, जिला अनूपपुर (म०प्र०) द्वारा ग्राम पंचायत भाद में कराये गये कार्यों में कूटरचना सहित हस्ताक्षर कर तीन बिलों का भुगतान कराये जाने के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच कार्यालय जनपद पंचायत अनूपपुर में जांच दल उपस्थित होकर जांच की गई। जनपद पंचायत अनूपपुर के सहायक लेखाधिकारी श्री रावेन्द्र आर्य से मूल बिल उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया। श्री आर्य द्वारा मूल बिल की जगह छायाप्रति जांच दल को उपलब्ध कराई गई। जिसके आधार पर सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर द्वारा एफटीओ तैयार कर रिफ्रेन्स कमांक रिप्रेन्स क्रमांक 1746002000 NRG2416062023M000365 ट्रान्जेक्शन दिनांक 27.06.2023 वेण्डर नाम श्री भरत ट्रेडर्स वेण्डर आईडी 23CEOPG2507NIZE_527983 राशि रूपये 1,44,900/- रिप्रेन्स कमांक 1746002000 NRG2416062023M000366 ट्रान्जेक्शन दिनांक 27.06.2023 वेण्डर नाम श्री भरत ट्रेडर्स वेण्डर आईडी 23CEOPG2507NIZE_527983 राशि रूपये 1,28,944/-, रिप्रेन्स कांक 1746002000NRG2416062023M000367 ट्रान्जेक्शन दिनांक 27.06.2023 वेण्डर नाम श्री भरत ट्रेडर्श वेण्डर आईडी 23CEOPG2507NIZE_527983 राशि रूपये 1,27,755/- के माध्यम से भुगतान हेतु सेकण्ड सिग्नेचरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर को भेजा गया। जांच दल को बिलों की छायाप्रति, माप पुस्तिका उपलब्ध करायी गई जिसके आधार पर एफटीओ तैयार कर भुगतान हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जांच दल द्वारा अभिलेखों का परीक्षण करने पर यह पाया गया कि- 1. श्री भरत ट्रेडर्स को एफटीओ के माध्यम से बाउण्ड्री निर्माण कार्य में राशि रूपये 1,44,900/-
राशि रूपये 1,28,943/- एवं राशि रूपये 1,27,755/- इस प्रकार कुल राशि रूपये. 4,01,598/- का भुगतान किया गया है। 2 श्री रिंकू सोनी द्वारा अपने लिखित कथन में संबंधित बिलों में हस्ताक्षर किये जाने का लेख
किया गया है। कथन संलग्न किया गया है। 3. तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत भाद जनपद पंचायत अनूपपुर श्री लल्लूराम केवट द्वारा जांच
दल के समक्ष लिखित कथन दिया गया है कि उक्त देयकों पर मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर भरत ट्रेडर्स अनूपपुर के नाम से श्री रिंकू सोनी के द्वारा कूट रचित कर फर्जी हस्ताक्षर कर राशि भुगतान कराया गया है।
उपरोक्त तथ्य परिलक्षित होने के पश्चात् कार्यालयीन पत्र कंमाक /571/ दिनांक 28.05.2024 को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिया गया। अपचारी कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत जबाव समाधान कारक न पाये जाने पर पेशी दिनांक 29.05.2028 को सुनवाई की गयी, सुनवाई पश्चात् प्रस्तुत जबाव समाधान कारक नहीं पाया गया।
संबंधितों द्वारा प्रस्तुत जबाव एवं कथन का प्रति परीक्षण किया गया। प्रति परीक्षण किये जाने के पश्चात्
- उपयंत्री श्री रिंकू सोनी के द्वारा कूट रचित कर बिलों में फर्जी हस्ताक्षर करते हुये बिल नं.-813 राशि रू. 1,44,900/- बिल न. 814 राशि रू. 1,28,943/ बिल नं. 815 राशि रूय. 1,27,755/- प्रमाण-पत्र में कुल योग राशि 4,01,598/- भुगतान किये जाने का आरोप प्रमाणित एवं दोषी पाये गये। श्री सोनी द्वारा प्रस्तुत जबाव समाधान कारक नहीं पाया गया।
इसी प्रकार जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधमनिया में स्वीकृत वर्ष 2021-22 जिला
खनिज प्रतिष्ठान मद से निर्मित संरचना का कार्य पुलिया निर्माण स्थल चयन उपयोगिता उपयुक्त पाये जाने पर श्री रिन्कू सोनी, उपयंत्री, जनपद पंचायत जैतहरी द्वारा उसी संरचना मनरेगा से स्वीकृत रिटेनिंगवाल गैबियन का निर्माण देवसरई घाट बडवार नाला के नाम पर व्यय राशि रूपये 14.15 लाख निष्फल व्यय जांच के दौरान आरोप प्रमाणित व दोषी पाये जाने पर मध्यप्रदेश पंचायतराज एवं ग्रामस्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के तहत् दिनांक 03.06.2024 को राशि वसूली हेतु आदेश पारित किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर, जिला अनूपपुर म०प्र० का पत्र क्रंमाक/614/जि.पं./ मनरेगा/2024 अनूपपुर
दिनांक 06.06.2024 द्वारा श्री रिन्कू सोनी, उपयंत्री, सेक्टर ग्राम पंचायत भाद, जनपद पंचायत अनूपपुर को अंतिम सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुये कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिनांक 13.06.2024 को समक्ष में उपस्थित कराया गया। प्रस्तुत जबाव में ग्राम पंचायत दुधमनिया में रिटेनिंगवाल गैबियन निर्माण कार्य में आदेश दिनांक 03.06.2024 में अधिरोपित राशि रू. 2,83,000/- जमा करने हेतु समय मांगा गया था, एवं ग्राम पंचायत भाद में जनपद पंचायत अनूपपुर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का मूल्यांकन श्री रिन्कू सोनी, उपयंत्री द्वारा मूल्यांकन एवं बिलों का भौतिक सत्यापन करने का स्वीकार करते हुये जबाव प्रस्तुत किया गया है। प्रस्तुत जबाव समाधान कारक नहीं पाया गया।
अतः जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पचांयत दुधमनिया में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से निर्मित संरचना का कार्य पुलिया निर्माण को उसी संरचना मनरेगा से स्वीकृत रिटेनिंगवाल गैबियन के नाम पर राशि रू. 14.15 लाख एवं जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भाद में स्वीकृत प्राथमिक पाठशाला बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य में राशि रू. 4,01,598/ का देयक में फर्जी हस्ताक्षर करने व राशि आहरण कर अवैधानिक तरीके से दुरूपयोग किया जाना सिद्ध होता है। श्री रिन्कू सोनी, उपयंत्री द्वारा शासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों का उल्लघंन करते हुये अपने पदीय दायित्वों का दुरूपयोग करने के दोषी पाये जाने पर मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल का पत्र कंमाक /सी 5-2/2018/1/3/भोपाल दिनांक 22 जुलाई 2023 के बिन्दु कंमाक 9 के कंडिका 9.5 के तहत् श्री रिन्कू सोनी, उपयंत्री, जनपद पंचायत अनूपपुर, जिला अनूपपुर (सु०प्र०) का संविदा सेवा
समाप्त करते हुये उपयंत्री पद से पृथक किया जाता है। (कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित)
पृ० क्र./886/जि.पं./ मनरेगा/स्था./2024 प्रतिलिपिः-
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत अनूपपुर (म.प्र.)
1. संचालक, पंचायतराज संचालनालय (म०प्र०) भोपाल।
अनूपपुर, दिनांक 26-624
2. आयुक्त, मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल। 3
. कलेक्टर जिला अनूपपुर (म०प्र०)।
4. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग कोतमा, जिला अनूपपुर (म०प्र०) की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु।
5. कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर (म०प्र०) की ओर सूचनार्थ।
. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अनूपपुर, जिला अनूपपुर (म०प्र०) की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु।
6. परियोजना अधिकारी, मनरेगा, जिला पंचायत अनूपपुर (म०प्र०) की ओर सूचनार्थ।
7 8. सहायक जनसम्पर्क एवं सूचनाप्रकाशन अधिकारी, जिला पंचायत अनूपपुर, (म०प्र०) की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु।
9. सचिव/ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत भाद जनपद पंचायत अनूपपुर, जिला अनूपपुर (म०प्र०) की ओर सूचनार्थ। 10. संबंधितजन् श्री रिन्कू सोनी, उपयंत्री, सेक्टर ग्राम पंचायत भाद, जनपद पंचायत अनूपपुर जिला अनूपपुर (म०प्र०)
की ओर सूचनार्थ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत अनूपपुर (म.प्र.)