प्रियंका इंटर प्राइजेज के नाम पर छुलहा ग्राम पंचायत में कई लाखों के फर्जी भुगतान 
अनूपपुर - पंचायतों में भृष्टाचार किस कदर हावी हो चला है अगर देखना है तो चले आइये अनूपपुर जहां पंचायती राज भृष्टाचार के सामने दम तोड़ रहा है और लगातार फर्जी बिलों से पंचायत के सचिव भुगतान कर अपनी जेब भर रहे है कई फर्मे तो सिर्फ कागजों में संचालित है और बिल भुगतान बिल लगा अपने खाते में लेना और फिर अपना कमीशन काट कर बांकी पैसा सचिव महोदय को वापस करना ही इनका काम है ऐसी ही एक फर्म है जो प्रियंका इंटर प्राइजेज के नाम से तिपान खोली जैतहरी रोड में संचालित होना बताया है पर इस नाम की कोई भी फर्म कहीं पर नही है और इसकी वेंडर आईडी 1822726 है जिसको हाल ही में छुलहा पंचायत से 106400 का फर्जी भुगतान मटेरियल सप्लाई के नाम पर किया गया है इसके पहले भी छुलहा ग्राम पंचायत में लगातार इसको लाखों के फर्जी भुगतान किये गये इसके फर्जीवाड़े का मामला तब सामने आया जब एक ही पंचायत में  लगातार भुगतान होते रहे अगर वाकई में ये दुकान या फर्म कहीं संचालित होती तो छुलहा पंचायत के अलावा कही तो काम करती सामग्री सप्लाई करती पर ऐसा नही है लगातार केबल छुलाहा ग्रामपंचायत में इसके फर्जी बिल लगा कर सचिव महोदय भुगतान करते आ रहे है और आज तक जिला प्रशासन या जनपद की नजर इस पर नही पड़ी या फिर कोई राजनैतिक दबाव है जो इस फर्म को छुलहा पंचायत में फर्जी बिलों से भुगतान प्राप्त करने की छूट मिली हुई है,इस वक्त जिस तरह से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायती राज में मची लूट पर कार्यवाही कर रहे है उम्मीद है इस फर्म की जांच कराते हुए जितने सचिवों ने छुलहा पंचायत में रहते हुए इसके फर्जी बिलों पर भुगतान किया है उसकी वसूली कर सरकारी खजाने में की गई लूट की राशि वापस पंचायत के खाते में जमा करवाते हुए ऐसे फर्जी फर्म संचालकों पर कार्यवाही करेंगे ,हमने जब इस फर्म के मालिक जो नंबर पंचायत दर्पण में डाला गया है उनसे बात की तो उनके द्वारा खुली धमकी दी गई जो छापना है छाप लो न जिला पंचायत न जनपद पंचायत कुछ बिगाड़ लेगा अब सवाल यह उठता है कि आखिर कौन है इस फर्म का संचालक जो सीधे सीधे जिला पंचायत जनपद पंचायत को चुनौती देता है कि कार्यवाही कर के बतायें देखते है कौन करता हैं अब देखना होगा कि जनपद के जिम्मेदारों से लेकर जिला पंचायत के जिम्मेदार आखिरकार कब कार्यवाही करते है