एक जुलाई से पूरे भारत वर्ष में लागू होने वाले नए अपराधिक कानून की जानकारी हेतु पाली थाने में बैठक कर निकाली गई जन जागरूकता रैली

सम्पूर्ण भारत वर्ष में 1 जुलाई से नए कानून के तहत अपराध दर्ज किए जाएंगे इस संबध में लोगो को नए कानून की जानकारी उपलब्ध कराने पाली थाने में बैठक आयोजित की गई जिसमें पाली नगर के जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध जन आम नागरिक एवम नगर के समस्त अधिवक्ता पाली व्यवहार न्यायालय के अतिरिक्त लोक अभियोजन अधिकारी तहसीलदार एस डी ओ पी, थाना प्रभारी एवम समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे उक्त आयोजन में अतिरिक्त लोक अभियोजन अधिकारी प्रकाश सोनी ने बताया की भारतीय दंड सहिंता का नाम बदल कर भारतीय न्याय संहिता कर दिया गया है और दंड प्रक्रिया का नाम बदल करके भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम कर दिया गया है कानूनों के नामो को एक साथ यदि समझा जाये  तो इससे ही प्रतीत होता है की नागरिकों की सुरक्षा और नागरिकों को न्याय बेहतर तरीके से मिल सके इस संबंध में यह कानून लाये गए है जिसमे एफ आई आर के नए तरीके लाये गए जैसा की E एफ आई आर कर सकते है जिससे नागरिकों को और सुरक्षा एवम बेहतर न्याय मिल पाएगा इसी तरह पाली एस डी ओ पी एस सी बोहित ने बताया की भारत सरकार ने अग्रेजो के बनाये पुराने कानून को बदल कर नया कानून आज से लागू किया है इसमें विशेष रूप से नागरिको की सुरक्षा एम निश्चित न्याय की गारंटी का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है और पीड़ित को एक निश्चित समय मे न्याय मिल सके इसके लिए पुलिस और न्यायलय को भी इसमें जवाबदेह बनाया गया है ताकि समय सीमा में पीड़ित को न्याय मिल सके और उसे पहले की तरह तारीक पे तारीक न मिले ऐसा प्रावधान इस नए कानून में लाये गए है।नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने कहा की यह कानून देश के प्रधान मंत्री और ग्रह मंत्री अमित शाह के द्वारा जो नया कानून लाया गया है इसे जनमानश को बेहतर लाभ मिल सकेगा और उन्हें पहले की तरह न्याय पाने के लिए दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। कार्यक्रम के उपरांर नगर में जन जागरूकता रैली भी निकाल कर लोगो को नए कानून की जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम में अतिरिक्त लोक अभियोजन अधिकारी प्रकाश सोनी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विष्णु चौहान,तहसीलदार सनत सिंघ,पाली एस डी ओ पी एस सी बोहित,भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल अग्रवाल,नगर के समाजसेवी धीरू भइया,गोपाल वाशवानी,पार्षद अंजू पटेल,संजीव खण्डेलवाल,भरत प्रजापति,बबलू अवधिया,नवल पालीवाल,बहादुर सिंह समस्त अधिवक्ता एम नगर के आमजन उपस्थित रहे।