5 आरोपियों को जैतहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी के मामले में चल रहे थे फरार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
5 आरोपियों को जैतहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी के मामले में चल रहे थे फरार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
अनूपपुर- जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जैतहरी पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया। कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी पीसी कोल के ने बताया कि 18 सितंबर 2023 को मोजर बाजार पावर प्लांट जैतहरी में स्टोर में रखे हुए लोहे के कल पुर्जे लगभग 10 क्विंटल को अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी किया था। इसकी शिकायत फरियादी उमेश गौतम पिता संतराम (38) ने थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457 380 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान 19 सितंबर को आरोपीशालिकराम राठौर (34) निवासी जैतहरी जो कि अपने ऑटो में चोरी गए लोहे के कल पुर्जे लेकर के ग्राम मुर्रा में मिला। इस ऑटो सहित गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया। वहीं आरोपी ने चोरी की घटना में पांच अन्य लोगों के शामिल होने की बात पुलिस को बतलाई। इस पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरार थे।
2 महीने बाद गिरफ्तार हुए पांच आरोपी
चोरी के इस मामले में फरार पांच आरोपियों की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। लेकिन वह नहीं मिल रहे थे। जहां गुरुवार को पांचों फरार आरोपी देवेंद्र सिंह गोड़, नरेश सिंह गोड़, सांभर सिंह निवासी मुर्राटोला एवं बबन पवार तथा गुलजारी माझी निवासी जैतहरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया। कार्रवाई में उप निरीक्षक आरडी प्रजापति और विनोद पटेल शामिल रहे।