समाज सेवी दीपक पालीवाल ने 11 हजार पौधे वितरण हेतु राजस्व विभाग को सोपे,,रिपोर्ट@भारतेंदु सिंह बैस अशोकनगर

समाज सेवी दीपक पालीवाल ने 11 हजार पौधे वितरण हेतु राजस्व विभाग को सोपे
मुंगावली। अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील में समाजसेवी एवं कुशल व्यवसायी दीपक पालीवाल द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 11हजार पौधे राजस्व विभाग को सोपे समाजसेवी दीपक पालीवाल ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत और कलेक्टर की बैठक से प्रेरित होकर मेरे अंदर भावना हुई की क्षेत्र में हरियाली और पर्यावरण को बढ़ावा मिले और क्षेत्र हरा भरा दिखे इसके लिए मेरे द्धारा आज राजस्व विभाग को पौधारोपण करने के लिए 11हजार पौधे दिए जिन्हे पोधा रोपित किया जाएगा और क्षेत्र हरा भरा हो वही उन्होंने बताया की मेरे द्धारा निकट भविष्य में 5 हजार पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है पहली खेप में 11 हजार पौधें राजस्व विभाग को सौपे गये। जिसमे देशी वास, कटंगा बास, अस्कंध,सीताफल,नीम, आंवला, समी,बरगद, बैल, केथ, मुनगा,नींबू,जमुना सहित अन्य औषधि एवं छाया दार पेड़ पौधे शामिल है वही तहसीलदार दीपक यादव ने बताया की समाजसेवी द्धारा दीपक पालीवाल ने 11हजार पेड़ पौधे सुपूर्द किए यह एक अच्छी सोच है पर्यावरण के लिए है इन सभी पोधो को उन लोगो को वितरित किया जाएगा जिन्हे पर्यावरण के लिए चिंतित है और जो क्षेत्र के लिए हरियाली के रूप में देखना चाहते है इस वृक्षारोपण में राजस्व विभाग भी शामिल रहेगा।