बिजुरी पुलिस और सेंट्रल बैंक के सीसीटीवी निगरानी सिस्टम की सक्रियता से बैंक में सेंधमारी कर चोरी के प्रयास को विफल किया गया

बिजुरी पुलिस और सेंट्रल बैंक के सीसीटीवी निगरानी सिस्टम की सक्रियता से बैंक में सेंधमारी कर चोरी के प्रयास को विफल किया गया
अनूपपुर थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दिनांक 27/07/24 और 28/07/24 की दरम्यानी रात करीब 01ः45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक में सेंधमारी की कोशिश की। इस प्रयास की जानकारी सेंट्रल बैंक की सर्विलांस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस को दी
घटनास्थल पर तुरंत कार्यवाही
सूचना मिलते ही, गश्त कर रहे थाना प्रभारी बिजुरी और रात्रि गश्त में लगी पुलिस बल तुरंत सेंट्रल बैंक पहुंचे। पुलिस ने तत्काल बैंक के चारों तरफ घेराबंदी की। पुलिस की आहट पाकर अज्ञात चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
घटनास्थल पर पहुंचे टी.आई. विकास सिंह और पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि बैंक के पीछे की खिड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़कर चोरी की नीयत से बैंक में प्रवेश किया था। लेकिन, पुलिस की तत्परता के कारण अज्ञात चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाया और बैंक के पीछे लगी झाड़ी एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया
सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी
सेंट्रल बैंक के सीसीटीवी कंट्रोल ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति सिर पर चादर ओढ़कर बैंक के अंदर घुसा था। मौके पर उपस्थित सेंट्रल बैंक के कर्मचारी अर्जुन राठौर और रमेश बर्मन ने बैंक का निरीक्षण कर बताया कि कैश चेस्ट सुरक्षित है और कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। हालांकि, ब्ब्ज्ट कैमरे के केबल के साथ छेड़छाड़ की गई थी
घटनास्थल पर विशेष टीम की उपस्थिति
सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर अज्ञात चोर की पहचान की कोशिश की जा रही है। मौके पर थे, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वायड, साइबर और सीसीटीवी टीम मौजूद थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतमा वीरेंद्र प्रताप सिंह घटनास्थल पर उपस्थित होकर अज्ञात चोर की पतारसी हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं
आगे की कार्यवाही
बिजुरी पुलिस ने सेंट्रल बैंक निगरानी सिस्टम की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर चोरी की बड़ी घटना को रोका। अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है और अनुसंधान जारी है इस प्रकार, पुलिस और सेंट्रल बैंक के सतर्कता के चलते एक बड़ी चोरी की घटना को विफल किया गया, जिससे बैंक की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।