अनूपपुर सावन महोत्सव मेला के आयोजन को व्यवस्थित पार्किंग के लिए नोटिस जारी

@रिपोर्ट - अनीश तिगाला 

अनूपपुर / जिला मुख्यालय स्थित अंडर ब्रिज के पास आयोजित हो रहे सावन मेगा ट्रेड मेला मे अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी जिसके बाद अनूपपुर यातायात विभाग द्वारा उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए मेला प्रबंधक  दिनेश अवस्थी को नोटिस जारी कर  मेला परिसर में  पार्किंग की समुचित व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि पार्किंग को लेकर कोई बड़ी दुर्घटना ना घटित हो सके 

       यह दिया नोटिस मे

अनूपपुर यातायात प्रभारी पी एच क्यू वाली मैडम ने मेला प्रबंधक को दिए गए नोटिस में लेख किया गया कि आपके द्वारा सावन मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक संख्या में आमजन मेला देखने हेतु अपने दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में आते हैं, जिसके वाहनों की पार्किंग हेतु आपके द्वारा उचित व्यवस्था नहीं की गई है, वहान मुख्य मार्ग पर पार्क हो रहे हैं  जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है आता है आप मेरा परिसर में ही बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग स्थल में मुरूम  डलवाए ट्रैफिक व्यवस्था एवं पार्किंग के लिए अपने कर्मचारी तैनात करें, मेला देखने आने वाले आमजन के वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग करवाना सुरक्षित करें | 

       यह भी दिया आदेश
 कार्यालय थाना प्रभारी यातायात जिला अनूपपुर की ओर से  जारी किए गए नोटिस में आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह भी लेख किया गया कि  अनूपपुर शहर में भारी वाहनों के लिए प्रातः 6:00 से रात 10:00 बजे तक  नो एंट्री लागू है  10:00 बजे नो इंट्री खुलने पर पूरे शहर में भारी वाहनों की आवाजाही से सड़के भरी रहती है जिससे आमजन को पैदल या दोपहिया में चलने में परेशानी होती है, तथा इस दौरान सड़कों पर आवाजाही से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, इसी अंदेसे को देखते ही आप प्रतिदिन मेले को रात्रि 9:00 बजे तक बंद कर देवे जिससे मेरा देखने आने जाने वाले लोग नो एंट्री खुलने के पूर्व अपने घर सुरक्षित पहुंच सके |