जिला पंचायत C E O डॉ नेहा जैन द्वारा जनपद मुंगावली मे समीक्षा बैठक कर समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए ,, रिपोर्ट @ भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

जिला पंचायत C E O डॉ नेहा जैन द्वारा जनपद मुंगावली मे समीक्षा बैठक कर समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए
जिला पंचायत ceo डॉ नेहा जैन द्वारा जनपद मुंगावली में pm जनमन, गौशाला, अमृत सरोवर , वर्षा में पेयजल जनित बीमारियों से बचाव की विस्तृत समीक्षा कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । पंचायतों की आय में वृद्धि हेतु करारोपण करने , आय के नवीन स्रोत सृजन करने का भी प्रशिक्षण दिया गया । समीक्षा बैठक में अध्यक्ष जनपद पंचायत , अध्यक्ष जिला पंचायत भी उपस्थित हुए । माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा गौशाला संचालन , कार्यो की गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत दी । मीटिंग में सरपंच, सचिव, GRS, सफाई कर्मी के साथ साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
कार्य में लापरवाही, न्यून प्रगति के कारण अमोदा, सिलावन सचिव को मौके पर ही निलंबित किया गया , 4 GRS को संविदा समाप्ति के नोटिस जारी किए गए