अनूपपुर रात के खाने में पिहरी (मसरूम) खाने से एक ही परिवार के सात लोग जिनमे तीन महिला संगीता रौतेला, निर्मला दहायत एवं सोमवती कोल दो पुरुष राजा दहायत , सत्यम रौतेल एवं दो बच्चे आयुष रौतेला उम्र 8 वर्ष एवं दिव्यांशी रौतेला उम्र 1 साल 6 माह हुए फुट प्वाइजनिंग के शिकार रात में लगभग 1:30 बजे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु पूरा परिवार आया जिसे उपस्थित डॉक्टर प्रदीप कोरी ने तत्काल प्राथमिक उपचार करते हुए भर्ती कर इलाज किया जारी फिलहाल सतहों की स्थिति अभी ठीक है