पर्यटन नगरी चंदेरी रेल लाइन के लिए जनप्रतिनिधियों ने की सिंधिया से एक बार मांग तेज़,,रिपोर्ट@भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

पर्यटन नगरी चंदेरी रेल लाइन के लिए जनप्रतिनिधियों ने की सिंधिया से एक बार मांग तेज़
अशोकनगर जिले की चंदेरी बालीबुड में भी अपने छाप बना चुका है कई बड़ी फिल्में की साथ दर्जनों वेव सीरीज के शुटिंग भी हो चुकी हैं,चंदेरी रेल लाइन बन जाने पर दिल्ली कोटा इंदौर से जुड़ जायेगी क्षेत्र को होगा सीधा लाभ
अशोक नगर:- एक दिन प्रवास पर पहुंचे सिंधिया से क्षेत्र की जनता के द्वारा चंदेरी रेल लाइन की मांग पत्र को सोपा गया है जिसमें जिले में करीब 15 साल से मांग चल रही है ललितपुर से चंदेरी होते हुए पिपरई तक रेल लाइन बनाई जाए, ताकि पर्यटन क्षेत्र चंदेरी सीधे ही ट्रेन रूट से जुड़ जाए पूर्व केंद्र सरकार के समय करीब 12 साल पहले इसकी घोषणा भी की गई थी रेल लाइन के समय रेलवे स्टेशन बीते हो गई थी लेकिन अब तक इस रेल लाइन के निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली है जिससे जिले में इस नई रेल लाइन निर्माण की मांग जोरों पर है मंगलबार का दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर दौरे पर थे जिनकी समक्ष फ़िर ललितपुर चंदेरी रेल लाइन के लिए दस्तावेज सौंपे गए हैं जिसमें चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव और ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन जिस पर तत्कालीन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा वर्ष 2009 में 930000 रुपए रेलवे बोर्ड से जारी कराकर इसका सर्वे कार्य कराया गया था, जिसकी सर्वे रिपोर्ट वर्ष 2011 में पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर के द्वारा तैयार कराकर रेल बोर्ड में सौंप गई थी।
इसके बाद पर वर्ष 2012-13 के रेल बजट भाषण में यह रेलवे लाइन उल्लिखित हुई तब से ही यह बजट आवंटन के लिए लंबित है।
निरंतर ज्योतिरादित्य सिंधिया इस रेलवे लाइन के लिए रेल मंत्रालय से पत्र व्यवहार कर रहे हैं, वर्ष 2016 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु को श्री सिंधिया ने पत्र लिखा था इसके पश्चात वर्ष 2021 में वर्तमान रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को,जब श्री सिंधिया जी नागर विमानन मंत्री थे तब पत्र लिखा था और अभी वर्ष 2024 में 3 जुलाई को फिर से ललितपुर चंदेरी पिपरई 80 किलोमीटर रेल लाइन की मंजूरी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री एवं सांसद द्वारा पत्र लिखा गया और इसके पश्चात दिनांक 22 जुलाई 2024 को रेल मंत्री जी से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट की। परंतु रेलवे लाइन पर मंजूरी अभी तक नहीं मिली, जिससे विसंगति उत्पन्न हो रही है इन सबको दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत चंदेरी के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ योगेश मिश्रा द्वारा जो जानकारी हासिल की गई उसके मुताबिक वर्ष 2011 में इस रेलवे लाइन की सर्वे रिपोर्ट में बहुत बड़ी गलती की गई है इसमें ट्रैफिक कैलकुलेशन गलत तरीके से दर्शाया गया है और कई गलतियां सर्वे रिपोर्ट में उल्लेखित है।
इन सब को लेकर मंगलबार को दिनांक 13 अगस्त 2024 को सभी दस्तावेजों के साथ चंदेरी निवासी डॉक्टर योगेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद सिंधिया को एक दस्तावेजी पत्र सोपा है, और यह अनुरोध किया है कि ललितपुर चंदेरी पिपरई रेलवे लाइन पर जो सर्वे रिपोर्ट में गलतियां की गई है और गलत ट्रैफिक कैलकुलेशन किया गया है उसे तत्काल हटवाने की कार्रवाई की जावे।
क्योंकि जैसे ही यह गलत ट्रैफिक कैलकुलेशन हट जाएगा तो सर्वे रिपोर्ट में जो रेट ऑफ़ रिटर्न नेगेटिव दिखाया जा रहा है वह धनात्मक हो जाएगा और रेल मंत्रालय इस रेलवे लाइन की मंजूरी तत्काल प्रदान कर देगा।
आज श्री सिंधिया को सौंप गए पत्र के पश्चात केंद्रीय मंत्री द्वारा इन दस्तावेजों को अपने निजी सचिव को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।
डॉक्टर योगेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है और उनका आभार माना है, और उम्मीद जताई है कि अब श्री सिंधिया जी रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय में अपनी जबरदस्त पैरवी कर चंदेरी रेल लाइन की मंजूरी आवश्यक दिलवाएंगे।