रात्रि में बंद घर में ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर गिरोह का खुलासाः रैकी कर चोरी की वारदात में सहयोग करने वाली महिला गिरफ्तार

      पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोतीउर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा एस. डी. ओ. पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि में बंद घर में ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर वारदात के दौरान रैकी कर सहयोग करने वाली महिला कलावती गोड़ उर्फ कलिया बाई को गिरफ्तार किया गया है।

    उल्लेखनीय है कि सारिका पटेल पति रामप्रकाश पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी पालेटेक्निक कालेज के पास, अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई थी कि रक्षाबंधन के पर्व पर परिवार सहित मायके गई हुई थी जो दिनांक 20.08.24 की सुबह वापस आने पर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और कमरों का सामान बिखरा पड़ा था, आलमारी में रखे सोने चांदी के पुराने इस्तेमाली सोने चांदी के जेवर तथा 50,000 रूपये नगदी कोई अज्ञात चोर ले गया था। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 331/24 धारा 331(4), 305 (ए) बी. एन. एस. पंजीबद्ध कर विवेचना की गई

        पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान (भा.पु.से.) के द्वारा उक्त चोरी के खुलासा हेतु टी. आई. कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मौके पर पुलिस डाग,  फिन्गर प्रिन्ट् एक्सपर्ट एवं साइबर पुलिस टीम को भेजा जाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कराये गये। घटनास्थल के आस पास लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरों, साइबर सेल एवं मुखबिर से प्राप्त  जानकारी के आधार पर घटनास्थल के पास ही त्रिवेणी जायसवाल के निर्माणाधीन मकान में टपरा बनाकर चौकीदारी का काम करने वाली महिला कलावती गोड़ उर्फ कलिया बाई पति स्व. श्यामलाल गोड़ उम्र करीब 58 साल निवासी चन्दासटोला अनूपपुर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसने महिला पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में अपने बहन के लड़के गोलू गोड़ पिता स्व. श्यामलाल गोड़ उम्र करीब 21 साल निवासी चंदासटोला एवं उसके साथी के द्वारा रात्रि में बंद पड़े मकान में घुसकर चोरी करते वक्त मकान के आसपास रहकर सहयोग करना बताया जो महिला कलावती गोड़ से चोरी करने के बाद हिस्सा बांट में मिले चांदी की दो जोड़ी पायल, चांदी का एक जोड़ी पाजेब, चार नग चांदी के चूड़ा जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में मुख्य आरोपी गोलू गोड़ एवं उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए अलग- अलग पुलिस टीम संभावित स्थानो पर भेजी गई है।

          पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा चोरी का तत्परतापूर्वक खुलासा करने के लिए टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के साथ सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर,  रीतेश सिहं, आरक्षक  प्रकाश तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक जयासिहं, महिला आरक्षक ज्योति धार्वे, महिला आरक्षक  ऊषा सिहं को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।