*प्रदेश में चल रहा है विकास का कारवां- कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल*

@रिपोर्ट - अनीश तिगाला 

*कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने ग्राम ठोहडा में  नियुक्ति पत्र वितरण एवं आरओ प्लांट किया लोकार्पण*

अनूपपुर 25 अगस्त2024/ प्रदेश शासन की कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास का कारवां चल रहा है। प्रदेश चारों ओर से विकास की नई नई गाथाएं लिख रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगीकरण से रोजगार के अवसरों को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने आज अनूपपुर जिले के ग्राम ठोहडा में जेएमएस द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण एवं आरओ प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि युवा, नारी, गरीब और किसान के कल्याण के लिये हमारी सरकार कृत-संकल्पित है, इनको आधार स्तंभ के रूप में परिभाषित किया है। मध्यप्रदेश सरकार के चार मिशन, युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण मिशन बनाकर काम करने जा रही है। रोजगार और स्व-रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिये सरकार ने निर्णय लिया है कि पूर्व से संचालित जन-कल्याण की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जायेगा।

प्रदेश शासन की कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दिलीप जायसवाल ने ग्राम ठोहड़ा में जीएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड उरतन नॉर्थ कोल माइंस द्वारा भूमि अधिग्रहण के बदले 30 लोगों नियुक्ति पत्र का वितरण किया तथा 10 लाख की लागत से निर्मित शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल हेतु आरओ प्लांट का लोकार्पण फीता काटकर किया। इस दौरान जीएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड उरतन नॉर्थ कोल माइंस अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणउपस्थित थे।