कोतमा पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा 

 

@रिपोर्ट - अनीश तिगाला 

 

     अनूपपुर /      थाना कोतमा में दिनांक 24/08/24 को फरियादी दीपू उर्फ मोहन पिता दिनेश उर्फ कल्लू बैगा उम्र 18 वर्ष निवासी जर्रा टोला व्दारा रिपोर्ट किया कि इसकी बहन रेखा बैगा हैण्ड पम्प में पानी भरने नानदाऊ बैगा के घर के पास गयी थी शाम करीब 7.00 बजे नानदाऊ बैगा के घर के पास हल्ला गोहार हो रहा था तब जाकर देखने पर  इसकी बहन रेखा बैगा जो हैण्ड पम्प में पानी भर रही थी पानी भरने की बात को लेकर नानदाऊ बैगा वाद विवाद कर रहा था उसी समय पिता दिनेश बैगा एवं मां भी झगड़े की आवाज सुनकर वहां पर आ गये तभी नानदाऊ बैगा से पूछे की लड़की से क्यों विवाद कर रहे हो, इतने में नान दाऊ बैगा हमसे भी गाली गुप्तार कर अपने घर के अन्दर से टंगिया (कुल्हाड़ी) लेकर आया और टंगिया से इसके पिताजी दिनेश बैगा को जान से मारने की नियत से सिर में कुल्हाड़ी मारा तो वह वही गिर गया मै बीच बचाव करने दौड़ा तो मुझे भी जान से मारने की नियत से मेरे सिर में एक कुल्हाड़ी मारा तो मै भी खून से लथपथ हो गया हल्ला गोहार किया तो नानदाऊ अपने घर के अंदर चला गया फिर हमे 100 डायल नंबर से ईलाज हेतु कोतमा अस्पताल लेकर आये कोतमा अस्पताल में ईलाज के दौरान पिता की मृत्यु हो गई की रिपोर्ट पर आरोपी नानदाऊ निवासी बोड़री के खिलाफ अपराध क्र. 367/24 धारा 109, 103(1) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया । 

        दौरान विवेचना मृतक दिनेश उर्फ कल्लू बैगा पिता बिरजू बैगा उम्र 40 वर्ष निवासी जर्रा टोला के शव का पंचनामा कार्यवाही वैज्ञानिक अधिकारी की टीम के साथ किया जाकर शव का पी एम कराया गया घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया साक्षी गणो के कथनो एवं आये साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया आरोपी नानदाऊ बैगा पिता स्व. रामदास बैगा के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में दो अलग अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो पर आरोपी की तलाश की गई तो आरोपी को जर्रा टोला जंगल से पुलिस टीम व्दारा बड़ी सूझबूझ व मेहनत से दस्तयाब कर हिकमतअमली से पूछताछ की गई जो जुर्म करना स्वीकार करने पर मौके से आरोपी के निशादेही पर आला जरब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया । 

        उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी कोतमा सुन्द्रेश सिंह, उप निरी. बाबूलाल परस्ते , उप निरी.पुष्पराज सिंह ,सउनि. विनय सिंह परिहार , प्र.आर. 151 अजय शर्मा , प्र.आर.119 कपिल उईके , प्र.आर.86 भैरव सिंह , प्र.आर. 52 दिनेश राठौर ,आर.  435 संजय व्दिवेदी , आर. 224 चक्रधर तिवारी , आर. 289 नरेन्द्र खवादे, चालक आर. 575 दिनेश किराडे ,आर. 219 मुमताज अहमद तथा थाना के स्टाफ की सराहनीय महत्वपूर्ण भूमिका रही ।