अनूपपुर जिला जेल में मनाई गई  कृष्ण जन्माष्टमी, बंदियो ने किया रंगमंच का कार्यक्रम 

अनूपपुर / भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर अनूपपुर स्थित जिला जेल में राधाकृष्ण की लीलाओं का मंचन कोई रंगकर्मी नहीं बल्कि जेल में बंद बन्दी कर रहे हैं. जिन्होंने राधाकृष्ण की बड़ी ही मनमोहक लीलाओ का मंचन किया. जेल कारागार में बने सभागार में जेल अधीक्षक इंद्रा देव तिवारी  ने बंदियो की ओर से राधाकृष्ण की लीलाओं का मंचन करवाया.


इस दौरान अनूपपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  पीसी गुप्ता, अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक  माती उर रहमान, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, शैलेंद्र सिंह आदि ने बंदियो की ओर से की जा रही लीलाओं को देखा और कलाकारों की उत्साहवर्धन किया. वहीं जेल अधीक्षक इंद्रा देव तिवारी ने बताया कि "तपोभूमि समझो इसे मत समझो कारागार, योगेश्वर श्रीकृष्ण ने यहां लिया अवतार." उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली कारागार रही है इसलिए कारागार में जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. यहां कैद बन्दियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया और बंदी झांकियां बनाई|