Rk एक्सपोज़ के मुहिम में में सहभागी बन नन्ही जान को बचाने परिवार की मदद करें, एकाउंट डिटेल के साथ परिजनों के नंबर नीचे डिटेल के साथ,अमलाई के समाजसेवी चीनी भाई ने 50 हजार की दी मदद,rk एक्सपोज़ की तरफ से धन्यवाद

 

अनूपपुर - समाज मे समाज की सेवा करने वाले बहोत लोग है पर बढ़ चढ़ कर मदद करने की सोच बहोत कम लोगों में होती है ऐसे लोग बिरले होते है उनमें से एक चीनी भाई जो अमलाई निवासी है rk एक्सपोज़ की इस मुहिम में साथ जुड़े और पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की मदद की है आप सब भी हमारी मुहिम से जुड़ें और कैंसर पीड़ित की मदद में अपना योगदान दें,  आज एक बार फिर rk एक्सपोज़ आप से सब से अपील करता है एक पंद्रह वर्षीय बालक की धन की कमी की वजह से मौत नही होनी चाहिए हम आप सभी सामाजिक, राजनैतिक, प्रशासनिक अमले एवं आम जनों से rk एक्सपोज़ इस परिवार की मदद में सहयोगी बनने के लिए आग्रह करता है, दरसल शिव शुक्ला उम्र 15 वर्ष निवासी ओपीएम अमलाई को ब्लड कैंसर हुआ है और इनके पिता गोविंद प्रसाद शुक्ला जो पेशे से पुजारी है घर की हालत भी ऐसी नही की बेटे का इलाज आसानी से कराया जा सके, गातार अपने बेटे के इलाज में अपनी जमा पूंजी खर्च कर चुके है चल अचल सब कुछ पूरी तरह खत्म हो चुका है और कैंसर से पीड़ित शिव शुक्ला का इलाज टाटा मेमोरियल मुम्बई में चल रहा है और परिवार को आर्थिक सहायता की अति आवश्यकता है और आज आप सभी को rkexpose की इस मुहिम में जुड़ना भर नही है बल्कि इस मासूम जान को बचाने में खुद तो अहम योगदान देना ही है बल्कि अपने आस पास मित्रों सभी से इसकी मदद करने का आग्रह सब को करना है, ताकी पैसों के अभाव में इलाज न होने के चलते माँ बाप को अपना बेटा खोना पड़े तो चलिए सब लोग एक जुट हो इसकी मदद में हाँथ बढ़ायें
एकाउंट डिटेल

SBI

SHIVANI SHUKLA

A/C 35798459818

IFSC SBIN0001428

Google paye

Phone pay

7067180166

9340766742

एक बार मदद कर के जरूर देखें आत्म संतुष्टी मिलेगी जो आप के पास मदद सम्भव हो 50,100,1000,100000 जिसकी जितनी मदद परिवार की ताकत उतनी बेटे को बचाने में

आप सभी मदद करता अपनी मदद राशि का स्क्रीन शार्ट हमारे व्हाटसअप नंबर 7000872055 पर जरूर भेजे ताकि हम उन सभी मदद करने वालों और आप सभी तक पूरी डिटेल देते रहे कि अब तक कितने की मदद इस गरीब परिवार को हो चुकी