जिला बदर आरोपी अवैध कबाड परिवहन करते हुये पाये जाने पर बिजुरी पुलिस के गिरफ्त में

@रिपोर्ट - अनीश तिगाला 

अनूपपुर / पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मति उर रहमान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिजुरी का जिला बदर आशीष कुशवाहा पिता शंकर लाल कुशवाहा निवासी केबिन दफाई का चोरी का कबाड (स्क्रैप) आयसर ट्रक क्र एमपी 20 जीए 7634 से परिवहन कर विक्री करने जा रहा है सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर बिजुरी पुलिस द्वारा आरोपी आशीष कुशवाहा एवं शरद यादव पिता स्वामीनाथ यादव निवासी पनागर जबलपुर के कब्जे से करीब 06 टन अवैद्य स्क्रैप एव उक्त वाहन कुल कीमती करीब 09 लाख रुपये का मसरुका बरामद किया गया व आरोपियो के विरुद्ध इस्तगाशा क्र 01/24 धारा 35(1) (ड), 106 बीएनएसएस, 303(2), 317(2), 317(4), बीएनएस का कायम कर अनुसंधान किया जा रहा है।

यह तथ्य उल्लेखनीय है कि आरोपी आशीष कुशवाहा माननीय जिला कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय अनूपपुर के आदेश क्र. प्रकरण 24/जिला बदर/2023 अनूपपुर दिनांक 30.10.23 के तहत 01 वर्ष के लिये जिला अनूपपुर से जिला बदर है जो उक्त आदेश का उल्लंघन करता पाया जाने पर आरोपी के विरुद्ध पृथक से अपराध क्र. 209/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है। पूर्व मे भी आरोपी को उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर दिनांक 11.06.24 को अपराध क्र. 154/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जो वर्तमान मे उक्त प्रकरण मे जमानत पर रिहा है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह उनि सोने सिंह परस्ते सउनि उदय प्रजापति प्रआर. 171 सतीष मिश्रा, आर. 504 लक्ष्मण दांगी, आर. 304 रवि सिंह आर. 264 अनिल मरावी आर. 349 रामनिवास गुर्जर की उल्लेखनीय भूमिका रही।