अनूपपुर : जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 89 उच्च श्रेणी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक तथा 119 सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक के उच्च पद प्रभार हेतु आदेश जारी

अनूपपुर : जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 89 उच्च श्रेणी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक तथा 119 सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक के उच्च पद प्रभार हेतु आदेश जारी
अनूपपुर 27 अगस्त 2024/ मध्य प्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर 89 उच्च श्रेणी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय) एवं 119 सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक के उच्च पद प्रभार हेतु आदेश प्रसारित किया गया है। इस प्रकार कुल 208 शिक्षकों को उच्च पद का लाभ मिलेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक ने बताया है कि उच्च पद प्रभार प्राप्त करने वाले शिक्षकों के प्राचार्य को संबंधित शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता (स्नातक) एवं व्यावसायिक योग्यता तथा सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ की प्रमाणित छाया प्रति 30 अगस्त 2024 तक सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय अनूपपुर में अनिवार्यतः जमा करना होगा, जिससे पदांकन की कार्यवाही अतिशीघ्र पूर्ण किया जा सके।