सरस्वती अनूपपुर, मध्यप्रदेश में धूम धाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पावन पर्व

सरस्वती अनूपपुर, मध्यप्रदेश में धूम धाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पावन पर्व
अनूपपुर / कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार भक्ति, प्रेम ,वात्सलय,आस्था सद्भाव , उदारता के प्रतीक इस दिन विद्यालय में राधा रानी साथ कृष्ण नृत्य , कृष्ण रूप धारण बेटे के साथ यशोदा मैया का प्रेम से परिपूर्ण नृत्य छोटे छोटे नंद लाल माता यशोदा , राधा रानी के मनमोहक साज सज्जा कार्यक्रम हुआ ।
कार्यक्रम में पधारी माताओं की कुर्सी दौड़ एवम मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई कार्यक्रम में पूर्व छात्रा श्रीमती नंदा एवम मीरा राठौर जी का सम्मान किया गया साथ ही प्रतियोगिता में विजेताओं को पूर्व छात्राओं द्वारा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया विद्यालय के व्यवस्थापक आदर्श दुबे के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम उत्कृष्ट रूप से संपन्न हुआ विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीश चंद्र सिंह प्रधानाआचार्य श्री नित्यानंद जी एवम सभी आचार्य दीदी भैया बहन सम्मानित अभिभावक गण का सहयोग प्रार्थनीय रहा।