**ग्राम चोई में पुलिस ने बच्चों को सिखाया गुड टच और बैड टच का महत्व @रिपोर्ट प्रकाश तिवारी**

जैतहरी, 30 अगस्त 2024 – जैतहरी पुलिस ने आज ग्राम चोई स्थित माध्यमिक शाला में बच्चों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को 'गुड टच' और 'बैड टच' के बारे में समझाया, जिससे बच्चों को खुद की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि किसी भी तरह की असहजता महसूस होने पर उसे नजरअंदाज न करें और तुरंत अपने माता-पिता या शिक्षक को इसकी जानकारी दें। साथ ही, उन्होंने बच्चों को उनके शरीर के संवेदनशील हिस्सों की जानकारी देते हुए बताया कि किन परिस्थितियों में वे सतर्क रहें।
कार्यक्रम में बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अधिकारियों से सवाल-जवाब किए। पुलिस की इस पहल को विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने सराहा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता बढ़ती है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क हो जाते हैं।
जैतहरी पुलिस का यह प्रयास बच्चों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से वे समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं।