**रफ्तार का कहर: इनोवा की टक्कर से 30 वर्षीय युवक की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल@ रिपोर्ट प्रकाश तिवारी**

अनूपपुर के कोतवाली क्षेत्र में संधा मोड़ पर आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें तेज रफ्तार इनोवा कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 30 वर्षीय राजू पनिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 24 वर्षीय बहन गीता पनिका गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजुरी निवासी राजू पनिका अपनी बहन गीता पनिका के साथ अपने जीजा को अनूपपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ाने आए थे। जब वे अपने जीजा को ट्रेन में बैठा कर वापस बिजुरी लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 43 पर उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद राजू पनिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गीता पनिका को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।