शहडोल। धनपुरी पुलिस ने 7 अगस्त को हुए हिट एण्ड रन मामले में आरोपी चालक की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना में शामिल तेज रफ्तार कार वाहन क्रमांक MP 18 C 6929 को अस्पताल की तहरीर की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। चालक के खिलाफ अपराध धारा 281, 125-ए, 125बी और भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 184 एमव्ही एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। 

 

यह घटना तब हुई जब चीप हाउस निवासी जवाहिर साहू, जो दामिनी खदान में ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था, रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। कार को गौतम उर्फ मिश्रा नामक व्यक्ति चला रहा था, जो टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। इस हादसे में जवाहिर गंभीर रूप से घायल हो गया और राहगीरों की मदद से उसे पहले सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे अपोलो अस्पताल, बिलासपुर के लिए रिफर किया गया। 

 

घटना में कार की नंबर प्लेट गिर जाने से आरोपी की पहचान में मदद मिली। जानकारी के मुताबिक, गौतम उर्फ मिश्रा भी कॉलरी कर्मचारी है, जो ड्यूटी के दौरान नदारद होकर शराब के नशे में यह घटना को अंजाम दे रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह बुरी तरह से गाड़ी लहरा रहा था। गनीमत रही कि जवाहिर की मोटरसाइकिल दूसरी तरफ गिर गई, वरना घटना और भी भयावह हो सकती थी। 

 

सूत्रों के अनुसार, गौतम उर्फ मिश्रा पहले भी ऐसी दुर्घटनाओं को अंजाम दे चुका है और खुद को लेबर लीडर बताकर धौंस जमाने की कोशिश करता रहा है। खैरहा पुलिस थाने में उसके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, और वहां के पुलिसकर्मी उसकी आदतों से परेशान हैं। 

 

जवाहिर के थोड़े से सुधार के बाद उसने आरोपी को पहचान लिया है, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। गौतम उर्फ मिश्रा शराब का आदी है और अक्सर शराब पीकर उत्पात मचाता है। 

 

अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस लापरवाह कॉलरी कर्मचारी पर क्या कार्रवाई करती है और कॉलरी प्रबंधन अपने इस मातहत के खिलाफ क्या कदम उठाता है। समाज के साथ-साथ पीड़ित परिवार को भी न्याय की प्रतीक्षा है।