पाली नगर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरा राजस्व नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन

पाली थाना में आगामी त्यौहार  गणेश चतुर्थी विश्कर्मा जयन्ती कश्यप जयन्ती एवम ईदुल मिलादुन्नबी का त्यौहार आपशी सौहार्द एवम शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई ।बैठक में पाली एस डी एम टी आर नाग,नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान  व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश पालीवल एवम पार्षद एवम नगर के प्रबुद्धजन  उपस्थित रहे उक्त बैठक में नगर के लोगो ने पाली नगर की मुख्य समस्या अतिक्रमण को लेकर बात कही जिसको लेकर राजस्व नगर पालिका एवम पुलिस प्रशाशन ने तत्काल बैठक को पूर्ण कर सड़क पर लगे अतिक्रमण कारियो को हिदायत देते हुए चिन्हित स्थान के अंदर दुकान लगाने की समझाइश देते हुए बताया की यदि समझाइस के बाद भी आदेश का पालन नही किया जाता है तो जल्द ही बड़ी कार्यवाही की जाएगी जिसके वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।थाने के पास लगने वाली अघोषित चौपाटी को पुराना सेंट्रल बैंक के सामीप दुकान लगाने सभी दुकानदारों को सूचित किया गया है।साथ ही सड़क पर लगने वाली सब्जी व्यसाईयो को सब्जी मंडी में नियमित दुकान लगाने की बात प्रशाशन ने कही है अब देखना होगा की आखिर कब तक यह नियम सुचारू रूप से संचालित हो पाते है।