संघ (इप्टा) इकाई अनूपपुर द्वारा 21 और 22 सितंबर को दो दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में पहली बार अनूपपुर में भोपाल की विहान वर्क ड्रामा संस्था की प्रस्तुति होने जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा।

 

### प्रथम दिवस:  

कार्यक्रम की शुरुआत विहान संगीत संध्या से होगी। इसके बाद विहान वर्क ड्रामा द्वारा श्रीकांत वर्मा की कहानी पर आधारित नाटक "दोपहर" का मंचन किया जाएगा, जिसके निर्देशक सौरभ अनंत हैं।

 

### द्वितीय दिवस:  

दूसरे दिन बुंदेली भाषा में हास्य नाटक "चूड़ामणि" का मंचन किया जाएगा। इसका निर्देशन भी सौरभ अनंत द्वारा किया गया है।

 

**आयोजनकर्ता:**  

यह नाट्य समारोह भारतीय जन नाट्य संघ इकाई अनूपपुर और प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में बेथेल मिशन इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल और जिले के अन्य गणमान्य लोगों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

 

**इप्टा अध्यक्ष की अपील:**  

इप्टा इकाई अनूपपुर के अध्यक्ष आयुष सोनी ने बताया कि यह समारोह अनूपपुर के कला प्रेमियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाएं और नाटक की इस परंपरा को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।