उपयंत्री क्षमा सोनी क्षमा करो पंचायती राज को,जनपद अध्यक्ष के पत्र से हुआ खुलासा क्षमा सोनी नही है उपयंत्री के लायक 
अनूपपुर - हमने पसला में पुलिया निर्माण पर खबर लिखी थी जिसमे उपयंत्री के कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे थे पर खबर से बौखलाई उपयंत्री क्षमा सोनी अपने आप को पाक साफ बताने का प्रयास किया था,पर जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह के द्वारा जनपद सीईओ को पत्र लिख कर क्षमा सोनी के काली करतूतों की पोल खोल दी और उम्मीद की जा रही थी कि कम से कम चुने हुए जनप्रतिनिधि की बात को जिला और जनपद के जिम्मेदार संज्ञान लेंगे पर ऐसा अभी तक नही हुआ,दरसल जनपद अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि 

विषयान्तर्गत लेख है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपयंत्री सुश्री क्षमा सोनी का स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य व सरपंचों द्वारा शिकायत प्राप्त हुआ है कि निर्माण कार्यों का स्टीमेट (प्राक्कलन) उनके द्वारा नहीं बनाया जाता है मै स्वयं पोडी की सी.सी. रोड के लिए निवेदन किया था, आज दिनांक तक्त नहीं हुआ उपयंती क्षमा सोनी का स्थानांतरण के लिए सामान्य सभा में भी प्रस्तावित किया गया है जिसकी कार्यवाही की कांपी जिला पंचायत में भी भेजा गया है, पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे पता चलता है कि जनपद की कार्यवाही का कोई महत्व नहीं दिया जाता है।

अतः आपसे निवेदन है कि 15.07.2024 तक कार्यवाही नही किया जाता है तो में स्थानीयजन व जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठूंगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

अध्यक्ष
राजीव सिंह जनपद जैतहरी

उक्त पत्र के बाद 26/7/24 को जिला पंचायत से एक पत्र जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ को लिख कर क्षमा सोनी के स्थानांतरण की शिकायत के  संबंध में लेख किया गया है कि  जनपद सीईओ को निर्देशित किया जाता है कि संविदा कर्मी उपयंत्री क्षमा सोनी के सेक्टर का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन अपने अभिमत सहित इस कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके

सबसे दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि जनपद से लेकर जिला पंचायत के जिम्मेदारों ने कभी भी उपयंत्री क्षमा सोनी के कार्य क्षेत्र का निरीक्षण करना उचित ही नही समझा इनके कार्यकाल के दौरान सभी निर्माण कार्यों की जांच हो जाये तो भृष्टाचार की वो इबारत सामने आयेगी जो सब को चौंका देगी चूंकि उपयंत्री क्षमा सोनी महज कागजो की उपयंत्री है वो भी पूर्ण रूप से नही चूंकि जनपद अध्यक्ष के लिखे पत्र ने इस बात को साबित कर दिया कि ये उपयंत्री न तो स्टीमेट तैयार करती है यहां तक कि जनपद अध्यक्ष के कहने के बावजूद भी इनको अपने कार्य की गंभीरता समझ नही आई और सीसी सड़क के स्टीमेट के लिए अध्यक्ष के कहने के बावजूद इन उपयंत्री महोदया के कानों में जूं तक नही रेंगी अब देखना लाजमी होगा कि जिला पंचायत के पत्र के बाद क्या जनपद के जिम्मेदार इनके कार्यकाल में हुए सभी निर्माण कार्यों की ईमानदारी से जांच कर जिला पंचायत को प्रतिवेदन सौंपेगे इन उपयंत्री महोदय के भृष्टाचार रक्सा ,पसला,और इनके सेक्टर की सभी पंचायतो के निर्माण कार्यों में साफ देखा जा सकता है बहरहाल अब गेंद जनपद के पाले में है कि कमीशन के इस दौर में जिला पंचायत के पत्र को कितनी गंभीरता से लेते है और इन उपयंत्री महोदया को पंचायत की जगह जनपद या जिला पंचायत में अटैच कर सेवाएं ली जानी चाहिए चूंकि पंचायत के कार्य योग्य इनकी इंजियरिंग नही है जो पसला कि पुलिया साफ बयाँ करती है