एसोसिएट काॅमर्स के मैनेजर शुभम सिंह 15-20 आदमियो सहित दरवाजा तोड़ महिलाओं से की अभद्रता
रेत कम्पनी के गुर्गे है कि मानते ही नही कानून को लेकर चलते है ठेगें में!@अजीत मिश्रा
कोतमा/अनूपपुर। सोमवार 9 सितम्बर की दोपहर कोतमा थाना क्षेत्र के लहसुई गांव पहुंची दो बोलोरो से उतरे लोागों के द्वारा घर का दरवाजा तोड़ते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने के साथ ही मारपीट किए जाने की षिकायत कोतमा थाना प्रभारी को कैफिदा बी पिता मोहम्द मुस्तक निवासी लहसुई गांव वार्ड क्रमांक 15 के द्वारा की गई। कैफिदा बी ने पुलिस को की षिकायत में बताया कि शुभम सिंह रेत कम्पनी का मैनेजर है। जो अपने साथियों के साथ उनके घर 9 सितम्बर की दोपहर तकरीबन 3 बजे बोलोरो वाहन क्रमांक एमपी 19 सीसी 9587 एवं एक अन्य वाहन से पहुंचा और उनके घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुसकर महिलाओं साथ बदजुवानी से पेंष आते हुए मारपीट की। इस पूरे मामले को लेकर कोतमा थाने में भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषा अध्यक्ष मनीष गोयंका, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चैहान अपने-अपने समर्थको के साथ कोतमा थाना पहुंचकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। ज्ञात हो कि यह वही शुभम सिंह है जिसके खिलाफ अब तक बिजुरी एवं कोतमा थाने में लगभग आधा दर्जन से अधिक आपराधिक षिकायत दर्ज हुई जिसमें कुछ षिकायत पर अपराध भी पंजीबद्ध किया पर शुभम सिंह है कि अपनी कार्यगुजारी से बाज नही आते।
बार-बार लेते है कानून हाथ में 

 


एसोसिएट काॅमर्स के मैनेजर शुभम सिंह के बारे में अगर यह कहा जाए तो कि भारतीय न्याय सहिता और पूर्व भरतीय दण्ड सहिंत कोतमा पुलिस ने इनके सामने गिरवी रख दी है तो गलत नही होगा आधा दर्जन से अधिक षिकायते कोतमा थाने में दर्ज होने के बावजूद भी अब तक शुभम सिंह पर इक्का-दुक्का अपराधिक मामला दर्ज करने के अलावा कोतमा पुलिस ने कोई  सार्थक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही नही की। जिससे रेत कम्पनी एसोसिएट काॅमर्स के शुभम सिंह के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब वह दिनदहाड़े लोगो के घरो में घुसकर गुर्गो के साथ क्षेत्र में दहषत गर्दी फैलाने पर आमादा है समय रहते पुलिस ने रेत कम्पनी के दहषत फैलाने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही नही की तो आगामी समय में किसी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता क्योकि एक बार एसोसिएट काॅमर्स के इन्ही गुर्गो के द्वारा खनिज विभाग व राजस्व टीम की उपस्थिति में ग्रामीणो को दबंगई दिखाई थी।
फरियादी हाथ जोड़ते रहे पुलिस समझाती रही 


भारत सरकार भारतीय न्याय सहिंता के लागू करते ही इस बात का दावा किया था कि अब मजलूमो के ऊपर दबंगो द्वारा कहर बरपाने या मावब्लिंचिंग करने पर कमी आएगी परंतु रेत कम्पनी एसोसिएट काॅमर्स के शुभम सिंह और उनके एक दर्जन से अधिक गुर्गो के द्वारा किसी के घर में घुस कर महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट करना दहषत गर्दी फैलाने जैसा अपराध की श्रेणी में आता है पीड़ितो द्वारा कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेष सिंह मरावी के सामने हाथ जोड़कर मिन्नते करते रहे की शुभम सिंह और उनके गुर्गो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए पर कार्यवाही के नाम पर पीड़ितो के नाम सिर्फ आष्वासन ही मिला और पुलिस समझाती रही पर कार्यवाही के नाम पर जांच जारी है।
इनका कहना है
एसोसिएट काॅमर्स के मैनेजर शुभम सिंह अपने एक दर्जन से अधिक गुंड़ो को लेकर मेरे घर के अंदर घुसकर मेरे बेटे इस्तियाक के साथ मारपीट कर रहे थे मै और मेरी बेटी बीच बचाव करने गए तो हमारे और हमारे बेटी कैफिका बी के साथ बतमीजी और अभद्रता की हम लोगो का हाथ पकड़ा।
खैरू निषा
पूरा मामला रेत चोरी से जुड़ा हुआ है रेत चोरी की षिकायत आई थी जिसमें ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ले कर भाग गया था रेत खदान के आदमियों द्वारा कथित रेत चोर और वाहन चालक और ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ है रेत ठेकेदार के मैनेजर शुभम सिंह और अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ की षिकायत महिलाओं ने की है जिसकी जांच की जा रही है।
सुन्दें्रष सिंह मरावी
थाना प्रभारी कोतमा 

 


एसोसिएट काॅमर्स के मैनेजर शुभम सिंह की गुड़ागर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके पीछे कोतमा पुलिस और जिला खनिज अधिकारी और खनिज इस्पेक्टर की सह पर ये पहले लोगो पर हमला करते थे और अपने हथियार दिखा कर डराया धमकाया करते थे अब ये मां बहन बेटियों के घर के अंदर घुसकर उन्हे सरेआम रूसवा करने में नही हिचक रहे है प्रषासन अगर इन पर नकेल नही कसा तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसकी सम्पूर्ण जबावदारी कोतमा पुलिस और खनिज विभाग की होगी।
गुड्डू चैहान
जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस अनूपपुर