नशामुक्ति के प्रभावी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जांए - जिपं. सीईओ 

जिला चिकित्सालय में नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना के दिए गए निर्देश 

अनूपपुर / नशामुक्ति के लिए राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर नशे से छुटकारे के लिए लोगों को प्रेरित करने के सार्थक प्रयास सुनिश्चित किए जांए। नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में प्रभावी जनजागरूकता कार्यक्रम जनसहभागिता से किया जाना आवश्यक है। उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में नशामुक्ति क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 

बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक  के.के. सोनी तथा जनजातीय कार्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, योजना आर्थिक सांख्यिकी, जनसम्पर्क, पिछड़ा वर्ग, शहरी विकास अभिकरण, जिला शिक्षा केन्द्र तथा नगरपालिका के अधिकारी उपस्थित थे।   

बैठक में नशामुक्ति के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक जैसे प्रभावकारी जनजागरूकता कार्यक्रम तथा स्कूलों, छात्रावासों में नशामुक्ति से संबंधित व नशा के दुष्परिणाम से संबंधित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग को प्रभावी कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए गए। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिला चिकित्सालय परिसर में नशामुक्ति केन्द्र खोले जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथियों के निर्धारण तथा वृद्धाश्रम की व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के संबंध में सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया गया।