श्री राधा अष्टमी पर : युगल सरकार को लगेगा 56 भोग ,भजन संध्या के साथ महाआरती की तैयारियां जोरों पर,,रिपोर्ट@भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

श्री राधा अष्टमी पर : युगल सरकार को लगेगा 56 भोग ,भजन संध्या के साथ महाआरती की तैयारियां जोरों पर
अशोक नगर । शहर के स्थानीय बायपास रोड स्थित श्री कृष्ण संस्थान पर युगल सरकार मंदिर पर श्री राधा अष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान को 56 भोग , महाआरती के साथ भजन संध्या के साथ लोग धर्म लाभ लेंगे ।
श्री राधा अष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण संस्थान द्वारा युगल सरकार मंदिर पर प्रथम बार इस अष्टमी के आयोजन बड़े सुंदर और मन मोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी , विगत रोज मंदिर समिति और सेवा दारो ने राधा अष्टमी पर तैयारियो को लेकर रूप रेखा बना कर सभी सेवा भावी लोगो ने अपनी अपनी जिम्मेदारियां सम्हाल ली है , महा प्रसादी के साथ आरती तथा अन्य धार्मिक आयिजन और भजन के संगीत मय प्रोग्राम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्म लाभ लेने उपस्थित होंगे , आने वाले लोगो को सभी आवश्यक सुविधाएं , वाहन पार्किंग , युगल सरकार मंदिर के कार्यक्रमों में लोगो को दर्शन आदि की सुगमता और सुविधाओ का ध्यान रखा गया है। व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठक के इस अवसर पर श्रीमती डॉ अनुराधा यादव,श्रीकृष्ण संस्थान महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती आनंद यादव,
उपाध्यक्ष कमलेश यादव, उपाध्यक्ष चंदा यादव,कोषाध्यक्ष रचना यादव,सचिव मनीषा यादव, संगठन मंत्री रीना यादव, संगठन मंत्री सती यादव,मीडिया प्रभारी बबली यादव,प्रियंका जानकी यादव,नेहा यादव, रामकुमारी यादव,सीमा यादव,नंदनी यादव, मुनिया बेबी यादव,रेखा यादव रमा यादव,उमा यादव,जयकुंवर यादव,मिथिलेश यादव सहित उपस्थित रहीं।