**नेशनल लोक अदालत में ढाई सौ से अधिक मामलों का निपटारा, 22 लाख रुपये की राशि वसूली**

अनूपपुर, 14 सितंबर 2024
आज जिला न्यायालय अनूपपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका संचालन माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार किया गया। यह आयोजन जिला न्यायालय अनूपपुर के साथ-साथ तहसील सिविल न्यायालय कोतमा और राजेंद्र ग्राम में भी हुआ।
लोक अदालत के सफल संचालन हेतु कुल 13 खंडपीठों का गठन किया गया, जिनमें माननीय पीठासीन अधिकारीगण द्वारा आपसी सुलह और समझौते के आधार पर मामलों का समाधान किया गया। दोपहर 2 बजे तक करीब 250 मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें 22 लाख रुपये की राशि अदालत के माध्यम से जमा कराई गई।
यह आयोजन न्यायिक प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।