जिला स्तरीय किक्रेट एवं व्हालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न

जिला स्तरीय किक्रेट एवं व्हालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर 15 सितम्बर 2024/ शनिवार 14 सितम्बर को शा. उत्कृष्ट उ.मा वि. अनूपपुर के प्रांगण में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट बालक 14,17,19 वर्ष एवं व्हालीबाल बालक/बालिका 14,17,19 वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के प्राचार्य श्री एच.एल.बहेलिया द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। इस दौरान जिले के सभी व्यायाम शिक्षक, अतिथि व्यायाम शिक्षक भी उपस्थित थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित दल 22 सितम्बर 2024 को क्रमशः उमरिया और सीधी के लिये रवाना होंगे।