पाली टी आई ने निर्धन परिवार के बच्चियों के साथ मनाया अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

पाली टी आई ने निर्धन परिवार के बच्चियों के साथ मनाया अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस
यू तो सभी अपने अपने बच्चियों से बहोत प्यार करते है और अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर सभी माता पिता ने अपने बेटियों के साथ बेटी दिवस सेलीब्रेट किया और उन लम्हो को अपने अपने स्टेटस इंस्टा फेसबुक इत्यादि शोशल मीडिया पर फ़ोटो भी शेयर की लेकिन उमरिया जिले के पाली थाना में पदस्थ टी आई एम एल मरावी ने बेटी दिवस पर नगर के गरीब परिवार के बच्चियों के साथ बेटी दिवस को सेलिब्रेट किया इस दौरान श्री मरावी ने बच्चियों को पहाड़ा बिस्किट चॉकलेट एवम पढ़ने की सामग्री प्रदान की और कुछ घण्टो तक छोटे छोटे बच्चीयों के शिक्षक बन उन्हें पढ़ाया और उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के लिए प्रेरित किया पुलिस के इस रूप को देख कर बच्चिया एवम उनके माता पिता काफी खुश हुए और सभी छोटी छोटी बेटियों ने आखिरी में थैंक्यू पुलिस अंकल कहकर फिर आने की बात कही।
हम आपको बता दे के पाली टी आई का यह कोई पहला अच्छा कार्य नःही है जिसे लोग सराह रहे हो पाली टी आई एम एल मरावी अपना जन्मदिवस भी गरीब परिवार के साथ मनाया था जिसे लेकर नगर के लोगो ने इनकी काफी प्रशंशा की थी वही लोगो का कहना है की यह बहोत ही प्रशंशनीय है और ऐसा करने से पुलिस को लेकर जो लोगो मे एक अलग ही खिन्नता य भय रहता है वह दूर होगा और पुलिस और लोगो मे काफी समन्यवयता स्थापित होगी।