समय पर मूर्ति विसर्जन न करने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही,अश्लील गाने बजाने पर होंगे डी जे जप्त शान्ति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय

आने वाले नवरात्रि त्यौहार को लेकर पाली थाना में शान्ति समिति की बैठक संपन्न की गई बैठक में नवरात्रि के त्यौहार को शान्ति एवम व्यवस्थित रूप से मनाए जाने कड़े निर्णय जनप्रतिनिधियों व्यापारियों प्रबुद्वजनों एवम समिति के लोगो के आपसी चर्चा कर लिए गए है जिसमे मुख्य रूप से मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशाशन ने निहित समय मे विसर्जन करने के निर्णय लिए है यदि समयसीमा के बाद कोई समिति मूर्ति विसर्जित करते है तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी एवम मूर्ति को प्रशाशन के द्वारा बिना किसी डीजे बाजा के ही विसर्जन कराया जाएगा वही डीजे मालिको को भी विशेष हिदायत दी गई है की यदि वह विसर्जन जुलूस के दौरान  डीजे अत्यधिक साउंड एवम अश्लील गाने बजाते है तो उनके डीजे जप्त कर नियमविरुद्ध कार्यवाही की जाएगी इस सम्बंध में एस डी ओ पी एस सी बोहित ने बताया की नगर के सभी दुर्गा समितियों को पहले से ही मूर्ति विसर्जन को लेकर थाने की तरफ से नियम शर्तो को उल्लेखीत नोटिस जारी कर व्यवस्थित रूप से नवरात्रि के पर्व मनाये जाने दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।बैठक में पाली एस डी एम टी आर नाग,तहसीलदार सनथ सिंघ ,नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान,मंडल अध्यक्ष विमल अग्रवाल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह,प्रीतम पाठक,पार्षद भरत प्रजापति,पार्षद सविता सिंघ,राशिद खान पत्रकार एवम समिति के अध्यक्ष एवम सदस्य उपस्थित रहे।