**कोल इंडिया के मुनाफे के अनुसार स्थायी और अस्थायी श्रमिकों को मिलेगा सम्मानजनक बोनस: ABKMS (BMS) का आश्वासन** राहुल मिश्रा शहडोल

शहडोल
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS), जो भारतीय मजदूर संघ (BMS) का एक प्रमुख संगठन है, ने कोल इंडिया के लाभ और कर्मचारियों की घटती संख्या के मद्देनज़र इस वर्ष के PLR (दशहरा बोनस) की बैठक में स्थायी श्रमिकों को सम्मानजनक बोनस दिलाने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही संगठन ने ठेका श्रमिकों को भी सालाना बोनस और PLR दिलाने की प्रतिबद्धता जताई है।
ABKMS के महामंत्री और कोल इंडिया स्टैंडराइजेशन कमेटी के सदस्य श्री सुधीर घुरडे ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन प्रबंधन पर निरंतर दबाव बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि बीएमएस द्वारा सितंबर में किए गए दो चरणों के आंदोलन के साथ-साथ आगामी 30 सितंबर को पूरे कोल इंडिया में होने वाले तीसरे चरण के आंदोलन का असर बोनस बैठक पर पड़ेगा।
संगठन की ओर से किए गए लगातार प्रयासों का परिणाम यह होगा कि इस बार की बोनस बैठक में श्रमिकों को उचित और सम्मानजनक लाभ मिलेगा। खासतौर पर अस्थायी श्रमिकों के लिए सालाना बोनस और PLR की मांग को लेकर संगठन पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिससे उनके अधिकारों और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
प्रबंधन पर ABKMS के इन आंदोलनों का असर साफ दिख रहा है, और संगठन को उम्मीद है कि इस वर्ष की बोनस बैठक में श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।