अकील अहमद के गुनाहो की लम्बी फेहरिस्त,नानदाऊ सिंह पोर्ते ने अजाक थाने में की थी ब्लैकमेल करने की शिकायत,अकील अहमद नानदाऊ के साथ सांठगांठ कर दूसरों को फंसाने की फ़िराक में - विजय उरमलिया की कलम से

अकील अहमद के गुनाहो की लम्बी फेहरिस्त,नानदाऊ सिंह पोर्ते ने अजाक थाने में की थी ब्लैकमेल करने की शिकायत,अकील अहमद नानदाऊ के साथ सांठगांठ कर दूसरों को फंसाने की फ़िराक में - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - सूदखोर किंग अकील अहमद पिता स्व० फत्तन खान निवासी वार्ड नंबर 9 के गुनाहों की फेहरिस्त बड़ी लम्बी है और इसके बावजूद इसके गुनाहो पर कई बार शिकायतों के बावजूद कार्यवाही न हो पाना बताता है की इसके गुनाहों में जिम्मेदारों ने भी पर्दा डालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी,दरसल नानदाऊ सिंह पोर्ते निवासी पीडब्लूडी कम्पाउंड इंदिरा चौक अनूपपुर ने 20 जनवरी 2023 को अजाक थाना अनूपपुर में एक लिखित शिकायत दी थी जिसमे अकील अहमद पर गंभीर आरोप लगते हुए शिकायत में लिखा था की अकील अहमद उसको ब्लैकमेल कर 6,80,000 रूपये को नाजायज तरीके से अपने पास रखे चेक को एप मित्र कृपा शंकर गौतम के साथ मिलकर बैंक से चेक आहरण करने की शिकायत की थी शिकयर में उल्लेख किया गया की नानदाऊ सिंह पोर्ते ने कई बार अकील अहमद से बतौर कर्ज कई बार पैसे लिए और उसके एवज में उसको चेक दिए गए लेकिन शातिर दिमाग का अकील नानदाऊ सिंह पोर्ते से पैसे तो ले लेता पर उसको चेक वापस नहीं करता था जब हळद बाद विवाद तक पहुंचे तो अकील अहमद ने दिनांक 3-09-2022 को फर्जी ंतरीके से एक शपथ पत्र तस्दीक करा दिया और कहा की आज से हमारा हिसाब किताब पूर्णतः खत्म हो गया और नानदाऊ सिंह पोर्ते उसके बातों में आ कर विश्वास कर लिया जबकि अकील अहमद ने नानदाऊ सिंह पोर्ते का चेक बाकायदा दबा कर रखे रहा ,
कुछ दिनों बाद अकील खान ने नानदाऊ सिंह पोर्ते को लोन करने की बात कही नानदाऊ सिंह पोर्ते पर उसको चेक दिखते हुए कहा की अगर लोन नहीं कराओगे तो देखना मई क्या करता हूँ और अपने पास रखा चेक अपने मित्र कृपा शंकर गौतम के मार्फ़त छै लाख अस्सी हजार का चेक लगवा दिया जबकि उक्त शिकायत में नानदाऊ सिंह पोर्ते ने लिखा की उसकी किसी भी तरह की पहचान कृपा शंकर से नहीं है शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए गए और मिली जबनकृ के मुताबिक नानदाऊ सिंह पोर्ते लगातार कई लोगो से बतौर कर्ज राशि लिया पर मिली जानकरी के मुताबिक शातिर अकील अहमद का दिमाग यही नहीं रुका उसने नानदाऊ सिंह पोर्ते को सांठगांठ कर अपने पक्ष में लिया और अब अन्य कई लोगो के खिलाफ फर्जी शिकायत करवाने की फिराक में है दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर अकील अहमद के मोबाईल को पुलिस खंगालेगी तो कई बड़े राज खुलने की उम्मीद हमारे सूत्र बताते है चूँकि सूत्रों की माने तो अनूपपुर कोतवाली के कुछ पुलिस कर्मियों से अकील अहमद की लगातार बातचीत हो रही है और अगर बड़ा गंभीर मामला है अगर पुलिस ही अकील अहमद जैसे शातिर सूदखोर चार सौ बीस करने में महारत हांसिल करने वाले के साथ है तो इस बात की आशंका है की कहीं न कहीं अकील अहमद को संरक्षण प्राप्त और इसी का फायदा उठाते हुए यह कई फर्जी मुकदमे कायम कजराने की फिराक में है अब अकील अहमद जैसा व्यक्ति अगर किसी के खिलाफ कोई शिकायत करवाता है तो पुलिस को पहले इसके कृत्यों की गहनता से जाँच कर लेना चाहिए चूँकि अकील अहमद सहित कई ऐसे लोगों का एक बड़ा गिरोह जिला मुख्यालय में काम कर रहा है जो लोगों को गुमराह कर के लोन दिलाने के नाम पर कर्ज के नाम पर कई सालों से ठगते आ रहे है
अकील अहमद के गुनाहो का यह एक कोई मामला नहीं है ऐसे कई मामले है जिनका खुलासा हम जल्द करेंगे