*अमृत 2.0 अंतर्गत नगर परिषद डोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल उद्घाटन* @ *रिपोर्ट राहुल मिश्रा*

डोला, 2 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को नगर परिषद डोला में अमृत 2.0 योजना के तहत वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मंत्री दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहेंगे।
उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत लगभग 3000 घरों को नल से जल की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह परियोजना स्थानीय लोगों के लिए जल आपूर्ति को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस उद्घाटन से क्षेत्र में जल संकट की समस्या को दूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जाएगा, जिससे लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित जल उपलब्ध होगा।
"हमारे क्षेत्र में जल आपूर्ति की सुविधा से लोगों के जीवन में सुधार आएगा," - उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी।