आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन 
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सोमवार 30 सितंबर को थाना परिसर जयसिंहनगर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।  जिसमें आगामी त्योंहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाने पर विचार विमर्श एवं चर्चा हुई । उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं आम जनों ने सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपने सुझाव दिए। 

ये रहे मौजूद 

इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम प्रगति वर्मा, तहसीलदार  सुषमा सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर अशोक कुमार मरावी, थाना प्रभारी जयसिंहनगर एसपी चतुर्वेदी, नगर परिषद अधिकारी, समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार गण सहित आम जन उपस्थित रहे।