दुर्गा पूजन ओर स्थापना को लेकर एम एल धर्मशाला में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई 


मुंगावली /सोमवार को नगर की एम एल धर्मशाला में दुर्गा पूजा को लेकर  शांति समिति की बैठक सोमवार को एम एल धर्मशाला में आयोजित हुई जिसमें जिसकी अध्यक्षता एसडीओपी सनम बी खान थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर , नायव तहसीलदार सुरेश राठौर के साथ विद्युत् विभाग के साथ नगर परिषद से जितेंद्र अहिरवार के साथ पीडब्ल्यूडी के साथ अन्य अधिकारी शामील रहें जिसमे 3 अक्तूबर को नव दुर्गा जी की स्थापना होना है, जिसके चलते शहर के लगभग 45 झांकियां के संचलित करने वाले अध्यक्ष या समिति सदस्य भी इस शांति समिति बैठक में शामिल हुए जिसमे दुर्गा स्थापना के साथ आसपास के स्थल में दुर्गा पूजन के दौरान शांति स्वच्छ साफ व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं नगर की मुख्य सड़कों पर साफ सफाई शहर में लाइट की व्यवस्था और शहर की जहां-जहां पर सड़कों की व्यवस्था गड़बड़ है उन पर नगर परिषद द्वारा व्यवस्थित सुधार कर ने की बात कही है 

*झांकीयो तक शहर में बड़े भारी बाहनों पर रहेगी रोक*

शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस के द्वारा शाम 7:00 बजे से रात को 12:00 तक भारी बाहनों का मुख्य सड़कों पर प्रवेश निषेध रहेगा बड़े और भारी वाहन नगर में प्रवेश नही करेंगे 
*महाकाली के लिए रहेगी  व्यवस्था* 
नगर में विशाल और भव्यता के साथ लगाई जाने वाली झांकी जो की महाकाली की झांकी लगाई जाती है के आसपास पुलिस व्यवस्था के साथ लाईट की पर्याप्त व्यवस्था रहेंगी तो बही विसर्जन दिन पर  विशेष रूप से सड़कों पर कोई भी यातायात बाधित नहीं रहेगा बता दे कि महाकाली की झांकी जिस दिन विसर्जन होगी उस दिन यह विसर्जन कुंड तक या तालाब तक कहीं पर रुकती नहीं है और अगर एक बार रुक जाती है तो बिना बली दिए हुए आगे नहीं बढ़ती है ,, कई अन्य झांकियां के संचालकों  द्वारा भी सुरक्षा के साथ शीतला माता मंदिर पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जायेगी शाम से ही झांकियों पार पुलिस द्वारा गश्त की जाएगी 
*नदी तालाबों पर जाने की साफ़ प्रशासन द्वारा प्रबंधित किया हुआ है*
पुलिस के द्वारा सभी झांकीयो की प्रतिमा को विसर्जन के लिए विसर्जन कुंड पर ही विसर्जन करने की बात कही तो कुछ झांकी यो के द्वारा पुराने तरह से जो की भुजारिया तालाब में विसर्जन की बात कही तो पुलिस द्वारा नदी और तालाबों पर जाने की रोक लगी है जिसके चलते बहा पर विसर्जन करने की स्पष्ट मना ही कर दी गई है दुर्गा जी के विसर्जन के लिए भी नगर में विशेष रूप से परिवहन की व्यवस्था बनाने की बात कही गई है जिसमें झांकी संचालकों को कहा है कि विसर्जन के दिन शहर की कई सड़कों से ना पहुंचकर सिर्फ एक ही पहुंच मार्ग से विसर्जन के लिए जाना होगा सभी झांकियां को नगर परिषद ग्राउंड में एकत्रित होकर विसर्जन के लिए निकलेगी नदी पर जो गया और घटना हुई उस पर 302 की कायमी उसके गले में टांग दूंगा इस बात को खुला कह रहा हूं

*बैठक जरूर हुई पर स्थाई हल नही निकला*

शांति समिति बैठक में कई विरोधाभास के चलते पुलिस के द्वारा एक बार फिर से  झांकी समितियां के साथ फिर से बैठक करने की बात कही गई है समस्या का हल जरूर नही हुआ था पर बैठक ख़त्म जरूर हो गई है जिसमे बार्ड नंबर दो के पार्षद द्वारा अपने क्षेत्र की लाइट व्यवस्था को बताया की इन नव दुर्गा स्थापना के समय हमारे क्षेत्र की समस्या को सुचारू रूप से सुधार किया जाए 
*समिति आए या ना आए आदेश का पालन करना पड़ेगा* 
 देखने बाली बात यह भी दिखाई दी की झांकी सीमित को बुलाया पर आए नही। जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा कहा कि समिति आए या ना आए सेवकों गाइडलाइन का  पालन करना पड़ेगा झांकियां केवल विसर्जन कुंड में ही विसर्जन होगी नदी में पानी ज्यादा है वहां से वे। वही कोई भी व्यक्तिचल समारोह या दुर्गा उत्सव में शराव के नशे में मिला तो कार्यवाही की जावेगी