*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा मध्यस्ता जागरूकता कार्यक्रम न्यायालय परिसर में हुआ आयोजित*@रिपोर्ट *प्रकाश तिवारी*

गांधी जयंती के अवसर पर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान पी.सी. गुप्ता जी की अध्यक्षता में जिला एवं सत्र न्यायालय में एक समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस और मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, साथ ही स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का समापन भी हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित करने से हुई। इसमें कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री पंकज जायसवाल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्रीमती चैनवती ताराम और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह परिहार शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा किया गया।
यह समारोह गांधी जी के अहिंसा और शांति के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था, जो आज भी प्रासंगिक हैं। संयुक्त राष्ट्र ने 2007 में गांधी जी के जन्मदिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में घोषित किया था ।