ये कैसी नेतागिरी बेचारे ड्राइवर की ले ली जान,मामला सोडा फैक्ट्री अमलाई का,भाजपा नेता के भतीजे पर पत्थर मारने का आरोप - विजय उरमलिया की कलम से

ये कैसी नेतागिरी बेचारे ड्राइवर की ले ली जान,मामला सोडा फैक्ट्री अमलाई का,भाजपा नेता के भतीजे पर पत्थर मारने का आरोप - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - कहते है जब आपको सत्ता की सनक सवार हो जाये या राजनैतिक रसूख बढ़ जाये तो आप पागल हांथी की तरह मदमस्त हो जाते है और ऐसा ही एक मामला अमलाई के चचाई थानांतर्गत सोडा फैक्ट्री से सामने आ राह जहां भाजपा नेता भूरा सेठ के भतीजे अभिषेक पर आरोप है की इंदौर की गोल्डन कंपनी का ड्राइवर उसके घर के सामने गाड़ी खड़ी कर दिया था जिसको हटाने को बोला गया ड्राइवर ने खाना खाने की बात कही जिससे तमतमाये अभिषेक ने गाड़ी पर पत्थर मारा जो कांच को तोड़ते हुए ड्राइवर बृजराज सिंह के सीने में जा लगा सूत्रों की माने तो ड्राइवर के साथ मारपीट भी की गई और यह कोई पहला मामला नही है कई ड्राइवरों से बताया कि उनके साथ भी मार पीट हो चुकी है,मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर की गोल्डन कंपनी में कार्यरत है और बीते दिन सोड फैक्ट्री गाड़ी ले कर आया था और गाड़ी को भाजपा नेता के घर के सामने खड़ी कर दी जिससे बौखलाये भाजपा नेता के भतीजे ने मारपीट करते हुए पत्थर मारा ये आरोप लग रहे है मृतक ड्राइवर का नाम बृजराज सिंह बताया जा रहा है बिहार हाजीपीर गांव के रहने वाले थे जो गाड़ी क्रमांक mp09 hg 8023 ले कर आये थे पत्थर लगने के बाद ड्राइवर की हालत बिगड़ी जिसको उनके सहयोगी इस्लाम अंसारी द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके पोस्टमार्डम बुढ़ार में किया जा रहा है ,मिली जानकारी के मुताबिक अब राजनैतिक दबाव बना कर इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है हालांकि अभी तक घटना की पुष्टी नही हो पाई की वारदात को अंजाम किसाने दिया पर गोल्डन कंपनी के अन्य ड्राइवरों ने जो आरोप लगाया है वो अभिषेक पर है,और अगर ऐसा है तो निश्चित तौर पर ये घटना हैवानियत की सारी हदें लांघने वाली है चूंकि एक ड्राइवर अपनी ज़िंदगी हथेली पर ले निकलता है सड़क पर अपने परिवार के भरण पोषण के लिए लेकिन जब उसकी मौत किसी सड़क दुर्घटना में न हो कर ऐसे आतातइयो की निर्दयता की वजह से हो जाये तो बड़ी शर्म की बात है और फिर उसे बचाने में पूरा का पूरा सिस्टम लग जाये तो ये और चिंतनीय विषय है,बहरहाल चचाई पुलिस पहुंच चुकी है जांच में क्या सामने आता है ये तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा की ड्राइवर के मौत के पीछे की असल वजह क्या थी