भृष्टाचार में उत्कृष्ट उपलब्धि हांसिल करने वाले जिला समन्वयक को जिला प्रशासन ने स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के नाम पर किया सम्मानित जिला प्रसाशन को नही दिखे इसके भृष्टाचार,170 रुपये बोतल का पानी पीने वाले भृष्टाचारी को प्रशासन का अभयदान - विजय उरमलिया की कलम से

भृष्टाचार में उत्कृष्ट उपलब्धि हांसिल करने वाले जिला समन्वयक को जिला प्रशासन ने स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के नाम पर किया गया सम्मानित जिला प्रसाशन को नही दिखे इसके भृष्टाचार,170 रुपये बोतल का पानी पीने वाले भृष्टाचारी को प्रशासन का अभयदान
अनूपपुर / जन अभियान परिषद अनूपपुर मे भ्रष्टाचार के पन्ने दिन प्रतिदिन खुलते ही जा रहे हैं, सामग्रियों के बिल के जिस पन्ने को पलटा जा रहा है उसी पन्ने में हैरान कर देने वाले मूल्य अंकित होना दिखाई पड़ रहे है , यहाँ पर यह देखने को मिल रहा है कि बजट को किस तरीके से निपटाने के चक्कर में जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय ने अनाप-शनाप बिल विभिन्न दुकानदारों से बनवाकर उसे पास करते हुए शासन के पैसों की हेरा- फेरी की है | जिला समन्वयक उमेश पांडे ने जन अभियान परिषद अनूपपुर में भ्रष्टाचार की जड़ों को मजबूत कर दिया है, जो अनूपपुर से लेकर भोपाल तक जम चुकी नजर आ रही है, जिस तरह से यहाँ के जिला समन्वय ने भ्रष्टाचार में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की है उससे तो यह लगता है कि यहां से लेकर भोपाल तक सबको 170 रूपए लीटर का पानी और 410 रूपए मूल्य का केला खिलाये है |
*भण्डार क्रय नियम का जमकर उल्लंघन*
जन अभियान परिषद अनूपपुर के बिल वाउचरों से को देखने के बाद वित्त विभाग एक विशेषज्ञ ने बताया कि इस विभाग द्वारा म.प्र. भण्डार क्रय नियम तथा सेवा उपार्जन नियम, 2015 का जमकर उल्लंघन किया गया है, बाजार दर से अधिक मूल्य मे मनमौजी दरो पर सामग्रियों की खरीदी कर जिला समन्वयक उमेश पांडे ने बिलो का भुगतान किया है, कई फर्मों को एक सादे पन्ने पर कंप्यूटर से बिल निकलवा कर पार्ट बाई पार्ट भुगतान किया गया है |
*170 रूपए मे पानी की बॉटल*
भृष्टाचारी जिला समन्वयक उमेश पांडेय को आज दो अक्टूबर के दिन जिला प्रशासन ने स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय को सम्मानित किया गया दुर्भाग्य पूर्ण है जो व्यक्ति सरकारी खजाने को सरे आम साफ कर रहा हो उसके भृष्टाचार जिला प्रशासन को नही दिखाई दिए और ऐसे भृष्टाचारी को सम्मानित कर भृष्टाचार करने की खुली छूट दे दी आप को जानकर हैरानी होगी कि जिला समन्वयक उमेश पांडेय ने अनूपपुर सामतपुर के पास महादेव रेस्टोरेंट से 170 रुपये लीटर के हिसाब से 2 बोतल पानी 340 रुपये के क्रय किया गजब का भृष्टाचारी है जो पानी 10,15,20,30 रुपये बोतल मिलता है उस पानी की बोतल का क्रय जो 170 रुपये बोतल के हिसाब से खरीद कर पीता हो ऐसे भृष्टाचारी का सम्मान बताता है कि जिला प्रशासन पूरी तरह या तो निरंकुश हो चला है या जिला प्रशासन पर भी कार्यवाही न करने की जगज सम्मानित करने का दबाव है