Rkexpose की खबर का असर शिक्षकों की पदोन्नति की अटकी फाइल में जारी हुआ आदेश शिक्षकों को मिला प्रभार ,मामला कलेक्टर कार्यालय जनजातीय विभाग का - विजय उरमलिया की कलम से
Rkexpose की खबर का असर शिक्षकों की पदोन्नति की अटकी फाइल में जारी हुआ आदेश शिक्षकों को मिला प्रभार ,मामला कलेक्टर कार्यालय जनजातीय विभाग का
अनूपपुर - विगत महीने भर से शिक्षकों के पदोन्नति का मामला अधर में अटका हुआ था और उसके पीछे कई तरह की वजह सामने आ रही थी जिसकी खबर हमने जनजातीय कार्य विभाग जिला अनूपपुर द्वारा उच्च श्रेणी शिक्षक से प्रधानध्यापक एवं सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर उच्च पद प्रभार हेतु सूची जारी होने काउंसलिंग होने के बाद भी नही दिया जा रहा प्रभार,सूत्रों की माने तो चढ़ोत्तरी के अभाव में अटकी फ़ाइल शिर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकशित की थी और उस खबर के बाद खबर का असर 24 घन्टो के अंदर दिखाई दिया जिसमे 1,10,2024 की तारीख से एक पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त अनूपपुर द्वारा जारी किया गया जिसमें शिक्षकों कें पदोन्नति की फाइल जो रुकी हुई थी खबर छपने के पहले दिनांक को आदेश जारी होना बताया गया बहरहाल आप बैक डेट से आदेश करें या आज की तारीख से हमे उससे कोई लेना देना नही पर अटकी हुई फाइल आज आगे बढ़ी और जिन शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिलना था वो अब समय रहते मिल सकेगा वही दूसरी तरफ छात्रों को भी लाभ मिलेगा
क्या हुआ आदेश पढ़े
म०प्र० शासन, जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक / 1016 / 1081347/2023 /25/1 दिनांक 24.01.2023 तथा म०प्र० शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक /1240/1508818/2023/1/25 दिनांक 28.08.2023 एवं आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म०प्र० भोपाल के पत्र क्रमांक / शि.स्था. 02/1045/2023 / 17515 दिनांक 04.09.2023 एवं आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग म०प्र० भोपाल के पत्र क्रमांक/आई.टी. व्ही.सी./36/2023/106 दिनांक 02.01.2024 के बिन्दु क्रमांक 06 में प्राप्त निर्देशानुसार एवं म०प्र० पदोन्नति नियम 2002 के अनुसार वरिष्ठता सहउपयुक्तता के आधार पर जिला अंतर्गत उच्च श्रेणी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के उच्च पद का प्रभार दिये जाने हेतु विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक दिनांक 13/8/2024 की अनुशंसा को मान्य करते हुए उच्च श्रेणी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के उच्च पद का प्रभार कार्यालयीन आदेश क्रमांक 3883/ शि.स्था.02 / ज.जा.का.वि. / 2024 अनूपपुर, दिनांक 23/08/2024 द्वारा उच्च पद का प्रभार सौपा गया है। प्रधानाध्यापक पद का उच्च पद प्रभार प्राप्त उच्च श्रेणी शिक्षकों को जिले में रिक्त प्रधानाध्यापक पद के विरूद्ध अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कालम नम्बर 04 में दर्शाये गये विद्यालय में पदस्थ किया जाता है।
कुल मिला कर rkexpose की मुहिम रंग लाई और कई हफ़्तों से रुकी हुई फाइल आखिर कार चलने को मजबूर हो गई