प्रगति शील पेंशनर्स संघ के तत्वावधान में नशा मुक्ति संगोष्ठी सम्पन्न ,,रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

प्रगति शील पेंशनर्स संघ के तत्वावधान में नशा मुक्ति संगोष्ठी सम्पन्न
जयसिंहनगर स्थानीय आवासीय आदिवासी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयसिंहनगर में पेंशनर्स संघ के तत्वावधान में श्री यमुना प्रसाद मिश्रा जी के मुख्य अतिथि एवं जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री परशुराम द्विवेदी जी की अध्यक्षता में नशा मुक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा नशा मुक्ति संबंधी लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी जो शराब के नशे पर आधारित था। साथ ही पोस्टर के माध्यम से धूम्रपान की बुराइयों को प्रदर्शित किया गया। लक्ष्मी अहिरवार द्वारा नशे पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के व्यवस्थापक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष श्री सनत कुमार पाण्डेय द्वारा नशे से हानि एवं समाज में पड़ने वाले प्रभाव को विस्तृत रुप से बताया गया। उन्होंने बताया कि प्रगति शील पेंशनर्स संघ संभाग के सभी जिलों में नशा निरावरण कार्यक्रम चलाएगा जो संभाग के गांव गांव पहुंचाने का प्रयास पेंशनर्स व समाज सेवी तथा विद्यालयों के माध्यम से किया जाएगा। विद्यालय के शिक्षक पंडित शांतनु मिश्रा द्वारा मादक पदार्थों के सेवन से शरीर एवं समाज में पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी छात्राओं को दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री यमुना प्रसाद मिश्रा ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से नशा से होने वाली हानियों को समझाते हुए नशे से दूर रहने की बात कही। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री परशुराम द्विवेदी ने भी नशा नाश का कारण बताया। कार्यक्रम को विद्यालय के प्राचार्य उमेश दुबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा सावित्री दिव्या खुशबू प्रीति संजना रानी अंजू ने भी नशे से समाज में पड़ने वाले प्रभाव को बताया। अंत में विद्यालय की छात्राओं को प्रोगेसिव पेंशनर्स संघ द्वारा पुरस्कृत किया गया।