100 रूपये की बुकिंग में छूट के साथ कई उपहार ले जाइए ,, रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

100 रूपये की बुकिंग में छूट के साथ कई उपहार ले जाइए
नवरात्रि के उपलक्ष्य में टीवीएस दे रहा भारी छूट
जयसिंहनगर। नवरात्रि के पावन पर्व पर जहाँ हर व्यक्ति भक्ति रस में सराबोर है। वही टीवीएस शोरूम जयसिंहनगर द्वारा लोंगो के लिए दो पहिया वाहनो मे आकर्षक छूट के साथ नवरात्रि के उपलक्ष्य में भारी आफर एवं पुराने दो पहिया वाहन लाइये और नये दो पहिया वाहन ले जाइए जैसे कई स्कीमो की भरमार यही नही बल्कि ग्राहक मात्र 100 रूपये में बुकिंग के साथ नगद 3000 हजार रूपए की जैसी छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। दो पहिया वाहन एक्सचेंज करने पर कम्पनी द्वारा नगद 2100 रूपए का आफर, कम से कम दर 5000 रूपए में टीवीएस की गाडिया सभी कलर एवं मॉडलो में उपलब्ध कराई जा रही है। ग्राहको को गाड़ी बुकिंग कराने पर गिफ्ट भी प्रदान किया जाता है। जब ग्राहक गाड़ी उठाते है तो उन्हे गाडी के साथ डिक्की,हेल्मेट इत्यादि की सुविधा कम्पनी द्वारा दी जा रही है।
टीवीएस शोरूम जयसिंहनगर के संचालक रावेद्र कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन सबके साथ एक आफर यह भी है कि आधार कार्ड लाइए गाडी ले जाइए जैसी सुविधा भी ग्राहको को हमारी कम्पनी द्वारा दिया जा रहा है। हाल ही में ग्राहको ने नवरात्रि के पंचमी एवं अष्टमी के लिए दो पहिया वाहनो की बुकिंग कराई है जिसकी संख्या लगभग 51 है। गाडियो की बुकिंग लगातार जारी है।