कलेक्टर कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग के भृष्टाचारो पर कब लगेगी रोक,सामग्री खरीदी में किये गए भृष्टाचार में अब तक जांच क्यों नही ? 
अनूपपुर - कलेक्टर कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर में सामग्री खरीदी के नाम पर बड़े भृष्टाचार की शिकायत यहां से लेकर मुख्यमंत्री तक हुई और जांच के नाम पर फाइल यहां से वहां घूम रही है,मामला 350:00 लाख की सामग्री खरीदी का - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - एक शिकायत जनजातीय कार्य विभाग के सामग्री खरीदी घोटाले की हुई जिसमें आरोप लगाया गया है की 350:लाख की सामग्री में तत्कालीन जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी रहे (जिनका मूल पद मंडल संयोजक) के द्वारा प्रभारी क्षेत्र संयोजक को अन्यत्र हटा कर उनके द्वारा भंडार क्रय नियमो का पालन न करते हुये लगभग 350:00 लाख की घटिया एवं लोकल सामग्री की खरीदी की गई जिसकी शिकायत भी यहां से लेकर मुख्यमंत्री तक को की गई सूत्रों की माने तो कुछ मामलों की जांच जिला मुख्यालय तक तो पहुंची मगर फाइलों में दब कर रह गई,वही जनजातीय कार्य विभाग को कई पोस्टिंग और को लेकर भी आरोप लग रहे है कि यहां से मलाई दार जगहों पर उन्ही को रखा जाता है जिनको भृष्टाचार करना और करके मलाई जिम्मेदारों तक पहुंचाना आता हो,
दरसल सामग्री खरीदी की जो शिकायत हुई बाकायदा उन फर्मो की पूरी डिटेल दी गई कैसे अपने हिसाब से जैम पोर्टल में अपने लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा कर भृष्टाचार करने का रास्ता खोला गया अगके एपिसोड में हम उन फर्मो का भी खुलासा करेंगे साथ ही बताएंगे कि जनजातीय कार्य विभाग के किस कर्मचारी के किस रिश्तेदार को भी सप्लाई का काम दिया गया जो सामान बालक जूनियर छात्रावास में है उसके बारे में हमने आपको पहले ही बताया है कि एक तरफ सहायक उपायुक्त सरिता नायक ने यह कहा कि बजट न होने से हमने भुगतान नही किया तो आपने जब बजट नही था तो सामग्री कैसे क्रय कर ली तो गोल मोल घुमाने का प्रयास भी किया गया जिसमें ये कहा गया कि सत्यापन नही हुआ इसलिए सामग्री वितरित नही की गई उपायुक्त का दो तरफा बयान बताता है कुछ न कुछ तो झोल है इस सामग्री खरीदी में सूत्र तो यहां तक बताते है कि इस सामग्री की सप्लाई यहां पदस्थ कर्मचारी के भांजे ने की है और पूरी सामग्री घटिया क्वालटी की है,आखिर जनजातीय कार्य विभाग किसके इसारे पर इस तरह भृष्टाचार को अंजाम देने में आमादा है अपने आप मे जनजातीय कार्य विभाग की कार्यप्रणाली कटघरे में है आने वाले समय मे हम और कई पर्दे भृष्टाचार से उठायेंगे